छत्तीसगढ़ में 10 दिन की देरी से खुल रहे स्कूल, स्टूडेंट्स को मिलने वाली है वेलकम पार्टी
Schools Open: छत्तीसगढ़ में 10 दिन की देरी से स्कूल खुलने जा रहे हैं, आज से पूरे प्रदेश में स्कूल खुल जाएंगे और नया सत्र शुरू हो जाएगा.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में गर्मियों की छुट्टियों के बाद अब स्कूल खुलने जा रहे हैं. हालांकि इस बार प्रदेश में 10 दिन की देरी से स्कूल खुल रहे हैं. क्योंकि गर्मी और लू की वजह से यह देरी हुई है. पहले स्कूल 18 जून को खुलने वाले थे, क्योंकि 16 जून के रविवार और 17 को बकरीद थी. लेकिन बाद में यह फैसला सीएम विष्णुदेव साय ने बदल दिया था. हालांकि अब 26 जून से स्कूल खुलने जा रहे हैं, जहां स्कूलों में छात्रों को वेलकम पार्टी दी जाएगी.
वेलकम पार्टी होगी
प्रदेशभर के सभी स्कूलों में छात्रों को वेलकम पार्टी दी जाएगी, जहां स्कूलों में टीचर तिलक लगाकर छात्रों का स्वागत करेंगे. वहीं परीक्षा में टॉप करने वाले सत्री छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा.
इसके अलावा छात्रों को स्कूल छोड़ने वाले अभिभावकों का भी स्वागत किया जाएगा. बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ में 22 अप्रैल से ही 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित की गई थी. लेकिन तेज गर्मी और लू की वजह से स्कूलों की छुट्टियों को 25 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया था. लेकिन अब फिर से स्कूल खुलने जा रहे हैं. जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में किताबें, ड्रेस, और पात्र स्टूडेंट्स को साइकिलें भी दी जाएंगी. सीएम विष्णुदेव साय ने नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होनेपर स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कहा कि सभी छात्र मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने परिवार के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम देश और दुनिया में रोशन करें. बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी सीएम साय के पास ही पहुंच गई है.
2024-25 का सत्र होगा शुरू
छत्तीसगढ़ में 2024-25 का शिक्षा सत्र शुरू होने जा रहा है. इस बार के सत्र में कुछ अहम बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं. वहीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों का भी स्कूलों में सम्मान किया जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग तरफ से सभी सरकारी स्कूलों में मरम्मत और छात्रों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए गए हैं. खास बात यह है कि इस बार सभी स्कूलों को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है. जबकि स्कूल परिसरों में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल खुलने के लिए जोर-शोर से व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. गांवों में मुनादी करवाकर स्कूल खुलने की जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज, PM मोदी से मिल सकते हैं CM साय