छत्तीसगढ़ में 700 परिवारों ने की घर वापसी, हजारों लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म, पैर धोकर किया स्वागत
cg news-सक्ति में सर्व सनातन हिंदू पंचायत में 700 परिवार के हजारों लोगों ने घर वापसी की. हिंदू धर्म में वापसी करने वाले लोगों का पैर धोकर स्वागत किया गया.
chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में बडे़ स्तर पर लोगों ने हिंदू धर्म में घर वापसी की. एक भव्य आयोजन में 700 परिवारों के हजारों लोगों ने घर वापसी की. पग प्रक्षालन कर इन सभी लोगों की घर वापसी कराई गई है, इस दौरान बस्तर सांसद और जांजगीर चांपा सांसद कमलेश जांगड़े मौजूद रहे.
घर वापसी के बाद अन्य धार्मिक आयोजनों का भी आयोजन किया गया.
विधि-विधान से हुई घरवापसी
सक्ति के नंदेली भांटा ग्राउंट में रविवार को एक भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन में अखिल भारतीय घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 700 परिवार के हजारों लोगों की विधि विधान से घर वापसी कराई. हवन संपन्न होने के बाद पग प्रक्षालन कर लोगों की हिंदू धर्म में वापसी कराई. प्रबल प्रताप जूदेव ने अन्य धर्म से वापस हिन्दू धर्म में वापसी पर पैर धोकर उनका स्वागत किया.
धार्मिक आयोजन भी हुए
इस दौरान सर्व सनातन हिंदू पंचायत सम्मलेन का भी आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में संतों की धर्म पंचायत आयोजित की गई. सर्व सनातन हिन्दू पंचायत सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग जुटे, हिंदू सम्मेलन में प्रतिभा सम्मान के साथ हुए अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी हुए.
इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी
नया रायपुर पुलिस मुख्यालय में इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या करने वाला इंस्पेक्टर PHQ सुरक्षा में 22 बटालियन का अफसर था. जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर का नाम अनिल सिंह गहरवाल है. मृतक इंस्पेक्टर सतना, मध्यप्रदेश का रहने वाला था. उसकी उम्र लगभग 46 साल बताई जा रही है. उसने अपने बैरक में खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी है. गोली की आवाज सुनते ही मौके पर जवान पहुंच गए, फिलहाल घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर के कमरे के भीतर खून बिखरा हुआ है. इसके अलावा दीवार में भी खून के छींटे मिले हैं. मौके पर फॉरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद घटनास्थल की जांच पड़ताल की जाएगी.
यह भी पढ़े-'धनकुबेर' के घर मिला खजाना किसका?, BJP विधायक ने कांग्रेस नेता का लिया नाम, बोले-डीएनए टेस्ट कराएं
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!