CG Berojgari Bhatta: छत्तीसगढ़ में आज से बजट में घोषित की गई बेरोगारी भत्ते की स्कीम जमान पर उतर आई है. पहली किस्त के रूप में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने करीब 66 हजार युवाओं के खातों में 25-25 सौ रुपये ट्रांसफर किए हैं. इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. जिसे मुख्यमंत्री ने संबोधित भी किया और युवाओं को प्रोत्साहित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रांसफर किए गए 17.50 करोड़ रुपये
आज आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद किया. इसके बाद डिजिटली रूप से 66 हजार 265 पात्र हितग्राहियों के खातों में 25 सौ रुपये ट्रांसफर किए. आज के आज ही सरकार ने एक योजना की राशि देने के लिए 17.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का LDM फॉर्मूला,क्या इसके भरोसे मिल पाएगी 2023 की जीत? समझें गणित


1 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे
योजना का लाभ लेने के लिए सरकार के पास 1 लाख से अधिक आवेदन आए थे. इसमें से सत्यापन के बाद 66 हजार 265 पात्र हितग्राहियों का चयन पहले चरण में किया गया है. हालांकि, बचे हुए आवेदन अंडर प्रोसेस हैं या रिजेक्ट कर दिए गए हैं अब तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. 


कौन है भत्ते का पात्र
- आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है
- 1 अप्रैल 2023 तक न्यूतनम 18 साल और अधिकतम 35 साल हो
- कम से कम आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए
- रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत होना जरूरी है
- आवेदक की स्वयं की आय का कोई स्त्रोत नहीं होना चाहिए 
- साथ ही आवेदक की पारिवारिक आय 2.5 से ज्यादा न हो


ये भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान TI से भिड़ गए नेताजी! बात बिगड़ी तो हो गया ये मसला


जिन्हें नहीं मिला पैसा वो क्या करें?
छत्तीसगढ़ सरकार के इस योजना के लिए आवेदन करने की कोई लास्ट डेट नहीं है. यानी इसका लगातार रिव्यू होगा. जो-जो पात्र हितग्राही जुडेंगे उन्हें लाभ दिया जाएगा. युवा आधिकारिक वेबसाइट (https://berojgaribhatta.cg.nic.in) पर योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं. पोर्टल सातों दिन 24 घंटे खुला रहता है. 


Bull Jump Video: सांड ने मारी गजब छलांग..! टिक-टिक-टिक और पहुंच गया दुकान के अंदर; देखें फिर क्या हुआ