Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय आज मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने वाली है. जबकि विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी. कैबिनेट में विधानसभा में लाए जाने वाले कुछ जरूरी विधेयकों के प्रस्ताव पर आज मुहर लग सकती है. वहीं मॉनसून और खाद-बीज की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा होगी, जबकि रेडी टू इट को लेकर भी कैबिनेट में फैसला लिया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम साय दोपहर तीन बजे मंत्रियों के साथ मंत्रालय स्थित महानदी भवन में बैठक करेंगे. हालांकि इस बार 11 जुलाई को होने वाला जनदर्शन कार्यक्रम नहीं होगा. सीएम साय बाद में यह आयोजन करेंगे. अब तक दो बार जनदर्शन कार्यक्रम हो चुका है. मानसून शुरू हो चुका है. ऐसे में कैबिनेट की बैठक में सबसे ज्यादा जोर किसानों से जुड़े मुद्दों पर रहेगा. 


वित्तीय कार्यों पर होगी बात 


खास बात यह है कि केंद्रीय वित्त आयोग के अधिकारी 10 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में कैबिनेट बैठक में राज्य के वित्तीय मामलों पर चर्चा होगी. जिसे केंद्रीय वित्त अधिकारी के सामने पेश किया जा सके. राज्य की आर्थिक प्रगति समेत कई अहम मुद्दों पर सभी मंत्री चर्चा करेंगे. इसके अलावा इन मामलों पर भी चर्चा होगी. 


  • रेडी टू ईट

  • शिक्षा विभाग

  • विभागीय वेबसाइट्स को हाईटेक 

  • नक्सल इलाकों में मोबाइल एटीएम

  • शहीद पुलिस सेल


किसानों के मुद्दों पर चर्चा 


छत्तीसगढ़ में धान की बोवनी शुरू हो चुकी है, जबकि बाकि की अन्य खरीफ फसलों की भी बुवाई का काम जारी है. ऐसे में किसानों को पर्याप्त सुविधाएं मिल सके, इसके लिए सीएम साय ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया है. वहीं आज कैबिनेट की बैठक भी इसकी जानकारी ली जाएगी. छत्तीसगढ़ में फिलहाल अब तक धान समेत अन्य फसलों बुवाई 23 लाख एक हजार 960 हेक्टेयर में हुई है. जबकि कुल बुवाई 47 प्रतिशत होनी है. इसके अलावा भी सरकार खाद बीज समेत अन्य किसानी से जुड़ें मुद्दों पर चर्चा करेगी. 


ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, CM विष्णु देव साय ने दिए बड़े संकेत