Assembly Election 2023: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार से टक्कर लेने के लिए बनाए गए विपक्षी दलों के  I.N.D.I.A. गठबंधन में फूट पड़ती हुई नजर आ रही है. साल के आखिर में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से गठबंधन को लेकर बड़ा बयान आया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने यह बयान दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इंडिया गठबंधन से मुक्त है. यहां कांग्रेस विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.  विधानसभा चुनाव को लेकर कोई गठबंधन नहीं है. इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है. बैज ने आगे कहा कि मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है. पीएम के दौरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा को सत्ता चाहिए. आज तक पीएम कभी छत्तीसगढ़ नहीं आए.  


केंद्र सरकार बर बरसे बैज
दीपक बैज ने आगे बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की योजनाओं का पैसा अटकाने का काम किया है. अब सत्ता के लिए दौरा कर रहे हैं. बैज ने कहा कि पीएम को एक बार मणिपुर और हरियाणा भी जाना चाहिए. रेल रोको अभियान पर दीपक बैज बोले कि रेल रोको अभियान कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ में कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेन बंद कर रहे हैं. प्रदेश की गरीब जनता इससे प्रभावित है. इसलिए इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी 13 तारीख को रेल रोको आंदोलन 1 घंटे के लिए पूरे प्रदेश में करेगी. 


आज छत्तीसगढ़ का संकल्प शिविर
इस अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 39 विधानसभा सीटों पर संकल्प शिविर हो चुका है. आज तीन विधानसभा जांजगीर शक्ति और अकलतरा में होगा. बहुत जल्द 90 विधानसभा कंप्लीट हो जाएगा. यहां कार्यकर्ताओं से हमारी बातचीत हो रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज सक्ती जिले में कांग्रेस के संकल्प शिविर का आयोजन करने जा रही है. इस संकल्प शिविर में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव भी शामिल हो सकते हैं. इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज कार्यकर्ताओं को जीत का चुनावी मंत्र देगें. 


रिपोर्ट: राजेश निलशाद