Chhattisgarh News: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप को लेकर दुर्ग पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सुपेला पुलिस ने शुक्रवार को होटल हेरिटेज में छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, सुपेला पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल हेरिटेज में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का काम चल रहा है, जिसके बाद सुपेला पुलिस ने एक टास्क टीम बनाई और होटल हेरिटेज में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के पास से एक मोबाइल लैपटॉप और करोड़ों रुपये की सट्टा पट्टी भी बरामद की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होटल में रहकर चला रहे थे पैनल
आपको बता दें कि सभी आरोपी दुर्ग जिले के ही रहने वाले हैं जो कि अंडा और पुलगांव थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. सभी आरोपी लंबे समय से महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का पैनल चला रहे थे जो की जगह बदल बदल कर यह काम करते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे अब होटल हेरिटेज में एक कमरा किराए में लेकर महादेव ऑनलाइन सट्टा की गतिविधियां संचालित कर रहे थे. फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में EOW ने तेज की जांच, बेटे यश समेत अनिल टुटेजा ED की हिरासत में


 


होटल बना महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी का अड्डा
सामने पुलिस को देख सभी आरोपी घबरा गये. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, करोड़ों रुपये की सट्टा पट्टी और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जिस होटल हेरिटेज में आरोपी पकड़े गए हैं उसका संचालक भी पुलिस के संदेह के घेरे में है. बता दें कि होटल में कुछ महीने पहले महादेव ऐप वसूली के लिए अपहरण के आरोपी पकड़े गए थे. इसलिए पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि इस पैनल के संचालन में होटल संचालक की कोई संलिप्तता है या नहीं.