13 से लेकर 17 साल तक, IPL Auction में तहलका मचाएंगे 5 यंग प्लेयर! एक को CSK से आया था कॉल
Advertisement
trendingNow12517873

13 से लेकर 17 साल तक, IPL Auction में तहलका मचाएंगे 5 यंग प्लेयर! एक को CSK से आया था कॉल

IPL Mega Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में हमेशा सरप्राइज देखने को मिले हैं. इस बार सऊदी अरब के जेद्दा में भी ऐसा हो सकता है. सभी 10 फ्रेंचाइजियां अपनी टीम बनाने की तैयारी कर रही हैं. ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

13 से लेकर 17 साल तक, IPL Auction में तहलका मचाएंगे 5 यंग प्लेयर! एक को CSK से आया था कॉल

IPL Mega Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में हमेशा सरप्राइज देखने को मिले हैं. इस बार सऊदी अरब के जेद्दा में भी ऐसा हो सकता है. सभी 10 फ्रेंचाइजियां अपनी टीम बनाने की तैयारी कर रही हैं. ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. उनमें से 574 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. कुछ युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी. ऑक्शन में 13 साल से लेकर 17 साल तक के क्रिकेटर नजर आएंगे. हम उनमें से 5 ऐसे यंग खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो करोड़पति बन सकते हैं...

क्वेना माफाका (उम्र: 18 साल 104 दिन)

लिस्ट में साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर क्वेना माफाका हैं. इस खिलाड़ी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 21 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. उन्हें पिछले साल मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल में खेलने का मौका मिला था. हालांकि, वह काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 2 मैचों में छह ओवर डाले थे. इस दौरान उन्होंने 89 रन लुटाए थे. माफाका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए तीन टी20 खेलकर इंटरनेशनल डेब्यू किया है.

सी आंद्रे सिद्धार्थ (उम्र: 18 साल 80 दिन)

तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज और सेलेक्टर एस शरत के भतीजे सिद्धार्थ धूम मचा रहे हैं. उन्होंने चेपक सुपर गिलीज के लिए तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में खेला और इस साल बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट में खेले. मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज तमिलनाडु रणजी टीम में कॉल-अप मिलने के बाद से शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 38, 66*, 55*, 41, 94 और 78 का स्कोर बनाया है. उन्हें 30 नवंबर से शुरू हो रहे अंडर एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.

ये भी पढ़ें: RCB, लखनऊ और...IPL में 5 टीमों के बदल जाएंगे कप्तान, मेगा ऑक्शन में किसके निशाने पर कौन?

हार्दिक राज (उम्र: 18 साल 44 दिन)

हार्दिक राज ने 2024 सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. वह 16 साल की उम्र में कर्नाटक की महाराजा टी20 ट्रॉफी में शिवमोग्गा लायंस के लिए खेले हैं. वह स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. हार्दिक बाएं हाथ के स्पिन बॉलर हैं और तेजी से रन बनाने में माहिर हैं. इस साल की महाराजा ट्रॉफी में उन्होंने सात पारियों में 180 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए. उन्होंने सात विकेट भी लिए. हार्दिक ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान तीन वनडे में इंडिया अंडर 19 का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने कर्नाटक के लिए तीन रणजी ट्रॉफी मैच भी खेले हैं.

आयुष म्हात्रे (उम्र: 17 साल 123 दिन)

ओपनर बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को पिछले महीने मुंबई की ईरानी ट्रॉफी टीम में अचानक से शामिल किया गया था. हालांकि, वह रेस्ट ऑफ इंडिया (शेष भारत) के खिलाफ 19 और 14 रन ही बना पाए थे. आयुष म्हात्रे ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. अपनी डेब्यू पारी में 52 रन बनाए और इसके बाद महाराष्ट्र के खिलाफ 176 रन बनाए. सर्विसेज के खिलाफ चल रहे मैच में उन्होंने मुंबई की पहली पारी में 116 रन बनाए. पांच मैचों और नौ पारियों में उन्होंने 45.33 के औसत से 408 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वोच्च स्कोर 176 है. आयुष को चेन्नई सुपरकिंग्स से ट्रायल के लिए कॉल आया है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि चेन्नई की टीम उनके ऊपर दांव लगाएगी.

ये भी पढ़ें: Border-Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट में कौन लेगा रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जगह? 3 चौंकाने वाले नाम आए सामने

वैभव सूर्यवंशी (उम्र: 13 साल 234 दिन)

27 मार्च, 2011 को बिहार में जन्मे वैभव लिस्ट में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने जनवरी 2024 में सिर्फ 12 साल और 284 दिन की उम्र में बिहार के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था. पिछले महीने वह चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय अंडर-19 के लिए खेले थे. इस दौरान उन्होंने 58 गेंदों पर शतक लगार सनसनी मचा दी थी. 5 फर्स्ट क्लास मैचों में वैभव ने 100 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 41 है. वह वर्तमान में चल रही रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं.

Trending news