Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गणेश पंडाल में तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाने को लेकर देर रात विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष थाने तक पहुंच गए. थाने में समझाइश देकर दोनों पक्षों को घर भेज दिया गया, लेकिन इस विवाद से आहत होकर 55 वर्षीय धन्नू लाल साहू ने आत्महत्या कर ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रायपुर में गोलियों का 'जखीरा': नाले के पास बच्चों को मिला AK-47 समेत बुलेट्स का भरमार


ऑनलाइन गेम से डिप्रेशन में आया किशोर, दे दी जान ,पुलिस कर रही जांच


पूरा मामला क्या है?
यह मामला दुर्ग के भिलाई हथखोज का है, जहां एक समिति द्वारा गणेश पंडाल में गणेश जी की स्थापना की गई थी. समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रोजाना तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाया जा रहा था. पड़ोस में रहने वाले धन्नू लाल साहू, जो कि हृदय रोगी थे, ने कई बार समिति के लोगों से निवेदन किया था कि वे साउंड बॉक्स की आवाज कम रखें.


धन्नू लाल साहू की गुजारिश और प्रतिक्रिया
धन्नू लाल साहू ने कल देर रात फिर से समिति के सदस्यों से तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाने पर निवेदन किया. उन्होंने समिति को अपनी स्वास्थ्य स्थिति बताते हुए कहा कि वे हृदय रोगी हैं, इसलिए साउंड बॉक्स की आवाज कम की जाए. इसके बावजूद, समिति के सदस्यों ने साउंड बजाने की अनुमति और गणेश बैठाने की परमिशन के कागजात धन्नू लाल साहू के मुंह पर फेंक दिए.


घटना के बाद की स्थिति
इस अपमान और विवाद से आहत होकर धन्नू लाल साहू पूरी तरह टूट गए और घर के स्टोर रूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह परिजनों ने उन्हें फांसी के फंदे पर लटका पाया, जिससे वे सन्न रह गए. मृतक धन्नू लाल साहू के पास से एक सुसाइडल लेटर भी बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की विवेचना जारी है.


रिपोर्ट: हितेश शर्मा (दुर्ग)


Disclaimer: जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!