रायपुर में गोलियों का 'जखीरा': नाले के पास बच्चों को मिला AK-47 समेत बुलेट्स का भरमार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2429053

रायपुर में गोलियों का 'जखीरा': नाले के पास बच्चों को मिला AK-47 समेत बुलेट्स का भरमार

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छोकरा नाले के पास गोलियों का जखीरा बरामद हुआ है. नाले के पास गए बच्चों को बड़ी संख्या में AK-47 समेत अन्य बंदूक की गोलियों का भरमार मिला है. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जखीरा जब्त कर जांच शुरू कर दी है. 

raipur news

Children Found Bullets In Large Number: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नाले के पास बच्चों को गोलियों को जखीरा मिला है. तेलीबांधा इलाके के छोकरा नाले के पास बच्चों को AK-47 समेत कई अन्य बंदूक की 84 जिंदा कारतूस मिली है. गोलियों की भरमार के मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बच्चों के पास से सभी गोलियों को जब्त कर लिया गया है. 

रायपुर में गोलियों का 'जखीरा'
माला रायपुर के तेलीबांधा इलाके का है. यहां छोकरा नाले के पास मछली पकड़ने गए बच्चों को गोलियों को जखीरा मिला. इनमें AK-47 समेत अन्य बंदूक की 84 जिंदा कारतूस मिली है. साथ ही दो खाली कारतूस भी मिले हैं. पुलिस ने बच्चों से गोलियों का भरमार जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाना तेलीबांधा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुंडहर में ग्रैंड कैनयन होटल के सामने छोकरा नाला में कुछ मछली पकड़ने वाले बच्चों को एक बिनडोरी(पाउच) में एवं खुले हुए कुछ कारतूस छोकरानला के पानी में डूबे मिले. बच्चों ने इन्हें इकट्ठा करके उठा लिया. बाद पुलिस को जानकारी मिली, जिस पर जाकर उक्त कारतूस को बरामद कर जब्त कर लिया गया है. इसमें कुल 84 जिंदा कारतूस और दो खाली खोखा प्राप्त हुए हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: नगर निगम की सामान्य सभा में एक-दूसरे से भिड़ गए BJP-कांग्रेस पार्षद, इस मुद्दे पर गरमाया माहौल
 
इनमें 303 बोर, एमएमके, इंसास आदि के कारतूस शामिल हैं, जिन्हें जब्त कर आगे की जांच की जा रही है. फिलहाल ये पता लगाया जा रहा है कि ये किस मेक और बैच के हैं. ये आवाजी या अभ्यास किए जाने वाले कारतूस है या जिंदा कारतूस हैं ये भी जांच का विषय है.

इनपुट- रायपुर से राजेश निषाद की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

ये भी पढ़ें- Tarkash Special: अंधविश्वास की खौफनाक दास्तां! दुधमुंहे बच्चे समेत कुल्हाड़ी से खत्म किया पूरा परिवार

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Trending news