CG NEWS: छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, इन इलाकों में हिली धरती, दहशत में लोग
छत्तीसगढ़ के कोरबा में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया गया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई. आज सुबह 9:09 बजे कोरबा के आस-पास लोगों ने धरती हिलते हुए महसूस किया. भूकंप का केंद्र कोरबा पश्चिम के जमीन के नीचे 5 किलोमीटर अंदर रिकॉर्ड किया गया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया गया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई. आज सुबह 9:09 बजे कोरबा के आस-पास लोगों ने धरती हिलते हुए महसूस किया. भूकंप का केंद्र कोरबा पश्चिम के जमीन के नीचे 5 किलोमीटर अंदर रिकॉर्ड किया गया है. कोरबा के अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप से कोरबा के दहला पसान क्षेत्र के कच्चे पक्के मकान में दरार पड़ने की भी खबर हैं. मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने कहा कि कोरबा और गौरेला पेंड्रा मरवाही में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई हैं. भूकंप की तीव्रता 5 या उससे ज्यादा होती तो ज्यादा नुकसान होने की संभावना हो सकती थी.
लोगों में फैली दहशत
बताया जा रहा है कि सुबह जमीन हिलते ही लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि भूकंप कुछ ही पल के लिए और काफी कम तीव्रता का था, लेकिन भूकंप से दीवार हिलने लग गईं. लोग कुछ समझ पाते तब तक एक गड़गड़ाहट के साथ जमीन हिली. आवाज बंद हो गई और गड़गड़ाहट ही आगे बढ़ गई. ज्यादातर लोगों को भूकंप का झटका और जमीन के अंदर एक गड़गड़ाहट महसूस हुई, जिससे कुछ देर के लिए दहशत हो गई. भूकंप का झटका बमुश्किल एक या दो सेकंड ही रहा होगा पर इतना झटका भी लोगों में दहशत व्याप्त करने के लिए काफी था.
यहां भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर ऑफ सिस्टोग्राफी ने भूकंप के केंद्र की अक्षांश देशांतर जियो पोजीशन जारी की है. उसके अनुसार भूकंप का केंद्र कोरबा जिले के पसान के पास बताया गया है, जिसकी दूरी पेंड्रा से 30 किलोमीटर है. इसलिए भूकंप का का झटका पेंड्रा और उसके आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा महसूस किया गया. हालांकि भूकंप कम तीव्रता का था और इससे कोई हानि तो नहीं हुई है.
इनपुट: