Chhattisgarh News: पूर्व CM भूपेश बघेल की भाभी का कांग्रेस से मोहभंग, BJP में हुईं शामिल
Seema Baghel Joins BJP: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. पूर्व CM भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल BJP में शामिल हो गई हैं. CM विष्णु देव साय की मौजदूगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी BJP में शामिल हुए.
Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस में इन दिनों मची उठा-पटक के बीच सोमवार को पूर्व CM भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल BJP में शामिल हो गई हैं. आज दुर्ग में CM विष्णु देव साय ने सीमा बघेल को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सीमा के साथ करीब 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने BJP में प्रवेश किया.
पूर्व CM भूपेश बघेल की भाभी BJP में शामिल
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल की भाभी और अहिवारा नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष सीमा बघेल BJP में शामिल हो गई हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें दुर्ग में पार्टी की सदस्यता दिलाई. उनके साथ-साथ 500 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी BJP का दामन थामा.
दुर्ग पहुंचे CM विष्णु देव साय
CM विष्णुदेव साय सोमवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल की नामांकन रैली को संबोधित किया. संबोधन के दौरान वे कांग्रेस पक जमकर बरसे. CM साय ने कहा- 'कांग्रेस के लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, इसके चलते कई लोग आज जेल में है. उन्हें साल भर से बेल नहीं मिल रहा है.'
CM साय ने आगे कहा- 'BJP में प्रवेश करने वाले सभी नेताओं को बहुत-बहुत बधाई. आज पूर्व सीएम बघेल की भाभी ने भी BJP में प्रवेश किया है. आज देश के लिए नरेंद्र मोदी जरूरी हैं, जो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर साथ चलते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल में देशभर में जो काम किया वह आप सबके सामने हैं.'
सभी 11 सीट जीतना है
CM साय ने कहा- 'आप सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को यहां खाता खोलने नहीं देना है. सभी 11 सीटों पर BJP को जीताना है. कांग्रेस के लोगों ने भ्रष्टाचार किया है. इसके चलते कई लोग आज जेल में है. उन्हें साल भर से बेल नहीं मिल रहा है. एसी, गद्दा में सोने वाले आज जेल के फर्श में सो रहे हैं. यहां के पूर्व CM के ऊपर भी महादेव एप के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.हम लोगों ने मोदी की गारंटी को सायं-सायं पूरा किया. तेंदूपत्ता, धान के बकाया बोनस, धान के मूल्य 3100 रुपए, और महतारी वंदन योजना के वादा को पूरा किया. यह सब देखकर कांग्रेस वालों का दिमाग आयं-बायं हो गया है. इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं. इस चुनाव में विजय बघेल को फिर एक बार रिकॉर्ड मतों से जिताना है.'
दुर्ग लोकसभा सीट
दुर्ग लोकसभा सीट पर 7 मई को चुनाव होना है. इस सीट से BJP ने एक बार फिर मौजूदा सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को टिकट दिया है. इस पर 1996 से 2009 तक BJP का कब्जा रहा. 2014 में कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने इस सीट पर BJP प्रत्याशी सरोज पांडे को शिकस्त दी. इसके बाद 2019 में BJP प्रत्याशी विजय बघेल ने जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को करीब 4 लाख वोटों से हराया था.
ये भी पढ़ें- ये हैं छत्तीसगढ़ के फेमस डैम, कूल-कूल हो जाएंगी गर्मी की छुट्टियां