Gariaband Puffer Fish: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड के आमाढ़ गांव की तेल नदी में एक दुर्लभ पफर मछली मिली है. नहाते समय युवकों ने इस मछली को पकड़ा और जब इसे छुआ गया तो मछली तेजी से फूलने लगी, जो इस क्षेत्र में पहली बार देखा गया.  बता दें कि स्थानीय लोग नहाते समय इस मछली को नदी किनारे तैरते हुए देखा और जैसे ही उन्होंने इसे पकड़ा, मछली तेजी से फूलने लगी, जिससे लोग आश्चर्यचकित रह गए. इस प्रकार की मछली इस क्षेत्र में पहली बार देखी गई है, और इसे देखकर स्थानीय लोग पहले सोशल मीडिया पर ही इसके बारे में जानते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पफर मछली की खासियत
बता दें कि पफर मछली की खासियत ये है कि यह खतरे की स्थिति में अपने आप को फूलकर बड़ा कर लेती है, जिससे यह शिकारियों को डराती है. इसमें पाया जाने वाला घातक टॉक्सिन इंसानों के लिए बेहद खतरनाक होता है. मछली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह मछली विश्व के विभिन्न देशों में पाई जाती है, लेकिन भारत में इसकी उपस्थिति दुर्लभ है. जापान, चीन, और अन्य देशों में इस मछली के सेवन से कई मौतें हो चुकी हैं.


मछली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मछली की कई प्रजातियां विभिन्न देशों की नदियों में पाई जाती हैं, लेकिन यह मछली काफी दुर्लभ है. पफर मछली देखने में जितनी हैरान करने वाली है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस मछली में एक घातक टॉक्सिन होता है जो इंसानों के लिए बहुत खतरनाक होता है. पफर मछली भारत के अलावा जापान, चीन, साउथ अफ्रीका, फिलीपींस और मेक्सिको जैसे देशों में भी पाई जाती है. 


Borewell Rescue operation: सिंगरौली में बोरवेल से बाहर निकाली गई बच्ची, मेडिकल जांच के लिए भेजा गया


VIDEO: जेल में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ, कैदी याद कर रहे गीता के श्लोक


जानिए क्यों फूल जाती है?
यह मछली अपने आप को बचाने के लिए फूल जाती है. जब मछली को लगता है कि उसे कोई खतरा है या कोई जीव उसका शिकार कर रहा है, तो वह अपने आप को फुला लेती है. इस पूरी प्रोसेस से वह शिकार होने से बच जाती है और अपने शिकारी को डरा देती है. इस दौरान मछली की स्किन से निकलने वाला घातक टॉक्सिन उसको प्रोटेक्ट करता है, लेकिन यह टॉक्सिन इंसानों के लिए भी बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो सकता है.