Singrauli News:मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक तीन साल की बच्ची सौम्या खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गई. कई घंटों के बचाव कार्य के बाद उसे बाहर निकाला गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
Trending Photos
Singrauli Rescue operation: मध्य प्रदेश के सिंगरौली से बड़ी खबर सामने आई है. सिंगरौली में बोरवेल में गिरी तीन वर्षीय मासूम सौम्या साहू को बचाने के सभी प्रयास विफल रहे हैं. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद एक बार फिर खुले बोरवेलों के खतरे पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि सोमवार को सौम्या खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गई थी. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था. कई घंटों के प्रयास के बाद बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला गया था, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी.
दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर छात्र का बड़ा दावा, क्लासेस से पैसा वसूलती है MCD
खेलते समय बच्ची बोरवेल में गिर गई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव निवासी रामप्रसाद साहू सोमवार को शाम करीब चार बजे अपनी तीन वर्षीय बेटी सौम्या साहू को लेकर खेत पर गया था. पिता खेत में काम करने में व्यस्त हो गया और इस दौरान बच्ची खुले बोरवेल के पास पहुंच गई. खेलते समय बच्ची बोरवेल में गिर गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिंगरौली के कलेक्टर, एसपी समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर के नेतृत्व में बचाव दल ने मशीनों की मदद से बोरवेल के किनारे गड्ढा खोदकर बचाव कार्य शुरू कर दिया.
स्थानीय प्रशासन, जिसमें जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारी शामिल थे, ने तत्परता से बचाव कार्य किया और बोरवेल के पास खुदाई कर बच्ची को निकाला था, लेकिन उस जान नहीं बच सकी. बता दें कि यह घटना सौम्या के जन्मदिन पर हुई थी, जो पहले खुशी के साथ मनाया जा रहा था.