GT vs MI Qualifier 2 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) लगभग समापन की तरफ है. आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दोनों टीमों ने रणनीति बनाना शुरु कर दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई जहां एक तरफ अपना पिछला मुकाबला जीतकर जोश से लबरेज है, वहीं पर गुजरात अपना पिछला मुकाबला हार कर आई है. आज जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जाएगी और उसका मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से होगा. इस मुकाबले में ड्रीम टीम (Dream 11) बनाने के लिए आप यहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पर होगी निगाहें
इस मैच की बात करें तो दर्शकों की निगाहें मुंबई के उभरते और पिछले मैच के जीत के हीरो आकाश मधवाल पर टिकी होंगी. जिन्होंने पिछले मैच में अपनी शानदार पांच विकेटों के बदौलत लखनऊ के खेमें में खलबली मचा दी थी. ऐसे में एक बार फिर टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी. इसके अलावा अगर हम बात करें तो गुजरात की टीम को राशिद खान और शुभमन गिल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होंगी, राशिद खान लगातार गेंद व बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इस वजह से मुंबई को उनसे सतर्क रहने की जरुरत है.


 



 


पिच रिपोर्ट
गुजरात और मुंबई के बीच ये मुकाबला गुजरात के घरेलू ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां कि पिच की बात करें तो ये गेंदबाजों को मदद करती है. यहां का ग्राउंड बड़ा है ऐसे में स्पिनरों का बोलबाला हो सकता है. इस मैच में राशिद खान और पीयूष चावला की फिरकी का कमाल देखने को मिल सकता है. गुजरात का घरेलू ग्राउंड होने की वजह से उसे मदद मिलने की भी संभावना है. अगर आप ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं यहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं.


पहली ड्रीम टीम
कैप्टन- सूर्य कुमार यादव
उपकैप्टन- राशिद खान
विकेटकीपर- ईशान किशन
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, कैमरन ग्रीन
बल्लेबाज-  शुभमन गिल, डेविड मिलर, तिलक वर्मा
गेंदबाज- पीयूष चावला, आकाश मधवाल, शमी अहमद


Benefits of Sattu Juice: गर्मियों में जबरदस्त एनर्जी देता है सत्तू का जूस, फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप


दूसरी ड्रीम टीम
कैप्टन- शुभमन गिल
उपकैप्टन- सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, कैमरन ग्रीन
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, डेविड मिलर, टिम डेविड
गेंदबाज- शमी अहमद, आकाश मधवाल, राशिद खान


डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी आईपीएल की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.