बलरामपुर: आपने कई पहाड़ों के बारे में सुना होगा कि वहां पानी का गर्म कुंड है या किसी झरने या नदी से हमेशा गर्म पानी आता है. कई जगह तो ऐसी भी हैं, जहां गर्म पानी के तालाब है. ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र में किसान कालधारी सिंह के ट्यूबवेल से होने लगा. दरअसल किसान भाई ने अपने खेत में सिंचाई के लिए बोर कराया, लेकिन ट्यूबवेल से गर्म पानी निकलने लगा. अब ट्यूबवेल से अचानक गर्म पानी निकलने लगा कौतूहल का विषय बन गया है. इसे देखने के लिए लोग भी उमड़ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Priyanka Gandhi के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' की टक्कर में BJP ने लॉन्च किया नया नारा!


खेतों की सिंचाई के लिए कराया बोरवेल
किसान कालधारी सिंह ने बताया कि  दो महीने पहले सिंचाई के लिए अपने खेत में 216 फीट बोरिंग कराया था. उस दौरान भी गर्म पानी निकला था. इसके बाद जब ट्यूबवेल चालू किया तो भी यही स्थिति रही. लगभग 2 महीने से ट्यूबवेल से लगातार गर्म पानी ही निकल रहा है. 


ठंडा करने के बाद फसलों को देते
अब गर्म पानी होने के कारण किसान इस पानी को सीधे खेतों तक नहीं पहुंचा रहा है. पहले पानी को तालाब में छोड़ा जा रहा है. वहां ठंडा होने के बाद पानी को खेतों में पहुंचाया जा रहा है. गांव वालों का कहना है कि पानी का रंग और गंध तातापानी में निकलने वाले पानी की तरह है. 


तातापानी में निकलता है गर्म पानी
बता दें कि बलरामपुर के तातापानी गांव में धरती के भीतर से अनवरत गर्म पानी निकल रहा है. इस गर्म पानी के रहस्य को देखने बड़ी संख्या में प्रतिदिन सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. वैज्ञानिक धरती के भीतर सल्फर की मात्रा अधिक होना गर्म पानी का कारण मानते हैं. तातापानी के बाद बलरामपुर जिले में यह दूसरा स्थान है, जहां से जमीन के भीतर से गर्म पानी निकल रहा है.


गांवों के विकास की डोर फिर प्रधानों के हाथ, CM ने वापस दिए अधिकार, लेकिन शर्त भी रखी


जमीन के भीतर हो सकता है सल्फर तत्व
जमीन में सल्फर तत्व होने के कारण यहां से निकलने वाला पानी गर्म निकल रहा है. इसी वजह से ज्वालामुखी भी निर्मित होते हैं. इसके पीछे यही वजह हो सकती है. हालांकि पीएचई (Public Health engineering) विभाग को गर्म पानी निकलने की कोई जानकारी नहीं है.


WATCH LIVE TV