यूपी इलेक्शन (UP Election 2024) को लेकर शुरू हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के कैंपेन लड़की हूं लड़ सकती हूं को मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने भी शुरू किया है. इसके बाद से इस नारे पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी (BJP) इसे बेतुका बता रही है और चुनावी ड्रामा करार दे रही है.
Trending Photos
वासू चौरे/भोपाल: यूपी इलेक्शन (UP Election 2024) को लेकर शुरू हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के कैंपेन लड़की हूं लड़ सकती हूं को मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने भी शुरू किया है. इसके बाद से इस नारे पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी (BJP) इसे बेतुका बता रही है और चुनावी ड्रामा करार दे रही है. इसपर अब BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि बेटी को लड़ाओ नही पढ़ाओ और इसके साथ बीजेपी ने एक नया नारा भी दे दिया.
BJP का नया नारा
प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारे के जबाब में MP बीजेपी ने भी नया नारा बना लिया है. BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बयान बेटी को लड़ाओ नही पढ़ाओ को लेकर एक नारा दे दिया गया है. वीडी शर्मा ने MP में नया नारा दिया... 'बेटी हूं पढ़ सकती हूं'. उन्होंने कहा कि लड़की लड़ाने के लिए नही होती, पढ़ाने के लिए होती है. BJP ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा दिया है, जिसे देशभर में जाना जाता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कांग्रेस लड़ाने का नारा दे रही है.
चाइनीज मांझा बेचने वालों को नरोत्तम मिश्रा की सख्त हिदायत, उज्जैन मामले का किया जिक्र
महिला वोटर्स साधने की जुगत
2024 के लिए सेमीफायनल माने जाने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. यूपी में कांग्रेस की जिम्मेदारी संभाल रहीं प्रियंका गांधी ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' (Ladki hunlad sakti hun) कैंपेन चलाया हुआ है. इसके जरिए महिला वोटर्स को साधने की जुगत जारी है. हाल ही में प्रियंका के इस प्लान को टक्कर देने के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की टीम के यूपी में कमान संभाली.
MP में भी 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'
यूपी के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के लिए एमपी में एक और चैलेंज खड़ा कर दिया. मकर संक्रांति के दिन से MP में भी कांग्रेस 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' कैंपेन शुरू किया गया. 2023 चुनाव के पहले आधी आबादी को कांग्रेस से जोड़ने की कवायद तेज हो चुकी है. इसी को देखते हुए यूपी की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी कैंपेन शुरू हुआ, तो तुरंत बीजेपी ने इसकी काट के लिए अपना नया नारा दे दिया.....'बेटी हूं पढ़ सकती हूं'. अब देखना ये है कि जनता नारेबाजी में दिलचस्पी रखती है यै विकास कार्यों में.
Watch Live TV