Jharkhand Train Accident: आज सुबह झारखंड के चक्रधरपुर के पास मुंबई से हावड़ा जाने वाली वाली हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस  ट्रेन नंबर 12810 पटरी से उतर गई. जिसके बाद कई रेलयात्रियों को चोटें आई जबकि कई यात्रियों के मौत की भी खबर सामने आई है. हादसे के बाद रेलवे ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो चुका है. इस ट्रेन हादसे का असर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है. हादसे के बाद रायपुर रेल मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साथ ही साथ यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया है. अगर आप इस रूट पर सफर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी हुआ हेल्पलाइन नबंर 
झारखंड में हुए रेल हादसे का असर रायपुर मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है.  हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अगर आप छत्तीसगढ़ के लिए ये दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गे हैं. ऐसे में किसी भी जानकारी के लिए आप इन नंबरो 9201979588, 9752088444 को डायल कर सकते हैं. 


बदला इन रूट 
ट्रेन हादसे का असर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है इसकी वजह से इन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. 
12262 हावड़ा - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जेसीओ 30.07.24 खड़गपुर - भद्रक - खुर्दा रोड - अंगुल - झारसुगुड़ा रोड - आईबी के माध्यम से जाएगी. 
12130 हावड़ा - पुणे एक्सप्रेस जेसीओ 29.07.24 सीनी - केंदुझारगढ़ - पुरुलिया - हटिया - नीमडीह - राउरकेला के माध्यम से जाएगी.
12834 हावड़ा - अहमदाबाद जेसीओ 29.07.24 चांडिल - पुरुलिया - हटिया - राउरकेला के रास्ते जाएगी. 
 18477 पुरी - योग नगरी ऋषिकेश जेसीओ 29.07.24 चांडिल - बोकारो स्टील सिटी - गोमो के रास्ते जाएगी. 
डीएन ट्रेनें (हावड़ा की ओर)* 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालीमार जेसीओ 28.07.24 राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते जाएगी. 
12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - हावड़ा जेसीओ 29.07.24 राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते जाएगी. 
12833 अहमदाबाद - हावड़ा जेसीओ 28.07.24 राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते जाएगी. 
 13287 दुर्ग-आरा जेसीओ 30.07.24 वाया राउरकेला-नीमडीह-मुरी-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-गोमो-आसनसोल के रास्ते जाएगी. 
13288 आरा-दुर्ग जेसीओ 29.07.24 आसनसोल-गोमो-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-मुरी-नीमडीह-राउरकेला के रास्ते जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बीजापुर में जवानों से खौफ खा रहा लाल सलाम; 1 इनामी सहित 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर


ये ट्रेनें हुई रद्द 
18110 इतवारी - टाटानगर जेसीओ 30.07.24 बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट बिलासपुर - टाटानगर के बीच रद्द कर दी गई है. 
 18109 टाटानगर - इतवारी जेसीओ 30.07.24 बिलासपुर से शुरू टाटानगर - बिलासपुर के बीच रद्द हो गई है. 


(रायपुर से राजेश निषाद की रिपोर्ट)