Chhattisgarh News: बीजापुर में जवानों से खौफ खा रहा लाल सलाम; 1 इनामी सहित 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2359371

Chhattisgarh News: बीजापुर में जवानों से खौफ खा रहा लाल सलाम; 1 इनामी सहित 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर 14 नक्सलियों ने समर्पण किया है. बता दें कि इसमें 1 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है. 

Chhattisgarh News: बीजापुर में जवानों से खौफ खा रहा लाल सलाम; 1 इनामी सहित 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से नक्सलियों से जुड़ी लगातार खबरे सामने आती रहती है. बता दें कि यहां पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां पर 1 लाख के ईनामी सहित 14 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन नक्सलियों ने माओवादी संगठन में पारिवारिक सुख से वंचित रहने एवं माओवादियों के जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर समर्पण किया है. साल 2024 की बात करें तो अभी तक 137 माओवादियों ने समर्पण किया है. 

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज एवं उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ा सेक्टर के मार्ग दर्शन में जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर, कोबरा 202, 210 केरिपु 222 एवं 85वी वाहिनी के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से छ0ग0 शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी, भैरमगढ एरिया कमेटी एवं गंगालूर एरिया कमेटी के माओवादियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया. 

एक लाख का इनामी
जवानों के सामने जिन नक्सलियों ने समर्पण किया है उसमें एक लाख की इनामी नक्सली भी है. इसका नाम नागी पोड़ियाम पति समैया पोड़ियाम उम्र 38 वर्ष है, ये दोरला निवासी मारूड़बाका कड़तीपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, उसूर एलओएस अंतर्गत मारूड़बाका आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष है. साल 2003 से ये नक्सली गतिविधियों में सक्रिय है. 
इसके अलावा अर्जुन पूनेम ऊर्फ अरजू ऊर्फ मेड्डी पिता बुधराम पूनेम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बडडेपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत पुसनार भूमकाल मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर है और ये साल 2007 से सक्रिय है. 
ऐसे ही बघेल पूनेम ऊर्फ बुधरू पिता कोवा पूनेम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार गोरगेपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत पुसनार भूमकाल मिलिशिया प्लाटून “ए” सेक्शन कमाण्डर ने समर्पण किया है. 
रंगा पोटाम पिता लखमा पोटाम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटीअन्तर्गत पुसनार आरपीसी मिलिशिया सदस्य “बी” सेक्शन ने समर्पण किया, ये साल 2008 से सक्रिय है. 
सुदरू पूनेम ऊर्फ मोरका सुदरू पिता सुक्कू पूनेम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार गायतापार थाना गंगालूर जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2011 से सक्रिय है. साथ ही साथ बता दें कि कई और नक्सलियों ने समर्पण किया है. 

Trending news