गौतम सरकार/कांकेर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश अब मुसीबत बनने लगी है. तेज बारिश से प्रदेश के सभी जिलों में नदी नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज कांकेर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां बारिश के चलते घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. घटना कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव की बताई जा रही है. बारिश इतनी तेज है कि प्रशासन की टीम अभी तक गांव नहीं पहुंच पाई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रात में गिरी दीवार 
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर गांव में घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. परिवार में पति परिमल मालिक, उसकी पत्नी और तीन बच्चियां थी. रात में ये परिवार खाना खाकर सो गया था, तभी बारिश के चलते अचानक से दीवार ढह गयी और यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि मकान कच्चा था और लगातार बारिश से कमजोर हो गया था. ऐसे में अचानक से रात में मकान की दीवार गिर गई और यह हादसा हो गया. 


प्रशासन की टीम को हो रही दिक्कत 
गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से कांकेर सहित पूरे जिले भर में अतिवृष्टि ने कहर बरपा रखा है. सबसे ज्यादा बारिश पखांजूर इलाके में की गई है, जहां यह हादसा हुआ है.  बारिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रशासन की टीम अब तक मदद के लिए नहीं पहुंच पाई है. मृत परिवार तक पहुंचने में प्रशासन को कई चुनौतियों का सामना बारिश के कारण करना पड़ रहा है क्यों कोड़ेनार नदी में पानी पुल से ऊपर बह रहा है और यह गांव नदी के उसपार लगभग 12 किलोमीटर दूर बसा हुआ है लिहाजा नदी पार करने के लिए बोट कांकेर से मंगाया गया है. 


हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग, कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला और कांकेर एसपी सलभ सिन्हा मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. जबकि प्रशासन ने स्थानीय लोगों से संपर्क बनाया हुआ है. 


छत्तीसगढ़ में भारी बारिश 
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है. जबकि आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश से प्रदेश के सभी नदी नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.