Kanker Seat: कांकेर में भागीदारी के साथ मतदान खत्म, जानें क्या रहा वोटिंग प्रतिशत?
Kanker Lok Sabha Election: कांकेर का चुनाव 73.50% के प्रभावशाली मतदान के साथ संपन्न हुआ. बता दें कि बीजेपी ने कांकेर लोकसभा सीट से भोजराज नाग को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने बीरेश ठाकुर को फिर से टिकट दिया है, जो 2019 में मामूली अंतर से हार गए थे.
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर पर वोटिंग हुई. छत्तीसगढ़ में कांकेर लोकसभा क्षेत्र उत्तरी बस्तर में स्थित है और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. बता दें कि कांकेर में मतदान खत्म होने के बाद वोटिंग प्रतिशत - 73.50 % रहा.
सीट से प्रत्याशी
कांकेर लोकसभा क्षेत्र पर इस चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति बदली है. इस सीट पर बीजेपी लगातार छह बार से जीत रही है. हालांकि, इसके बावजूद बीजेपी ने मौजूदा सांसद मोहन मंडावी की जगह नए चेहरे भोजराज नाग को मैदान में उतारा है. बीजेपी के ऐतिहासिक गढ़ को चुनौती देते हुए कांग्रेस ने पिछले चुनाव में शानदार प्रदर्शन के आधार पर बीरेश ठाकुर को फिर से टिकट दिया है. बीरेश ठाकुर 2019 में भाजपा के मोहन मंडावी से लगभग 5 हजार वोटों के मामूली अंतर से हारे थे. इन दोनों के अलावा बीएसपी से तिलक राम मरकाम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से सुकचंद टेकराम और हमर राज पार्टी से विनोद नागवंशी चुनाव लड़ रहे हैं.
Rajnandgaon Seat: राजनांदगांव में कांटे की टक्कर? मुकाबले में संतोष पांडे की पूर्व CM बघेल को चुनौती
कांकेर बीजेपी का गढ़
आपको बता दें कि कांकेर लोकसभा सीट पर 1996 से बीजेपी जीतती आ रही है. बीजेपी के सोहन पोटाई लगातार चार बार यहां से जीतकर सांसद बन दिल्ली पहुंचे. 2014 में विक्रम उसेंडी और 2019 में मोहन मंडावी भी जीते.