Rajnandgaon Seat: राजनांदगांव में कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खत्म! जानिए कितनी हुई वोटिंग?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2220863

Rajnandgaon Seat: राजनांदगांव में कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खत्म! जानिए कितनी हुई वोटिंग?

Rajnandgaon Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजनांदगांव सीट पर कांटे की टक्कर खत्म हो गई है. जहां मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी के संतोष पांडे के बीच था.

Rajnandgaon Lok Sabha Election

Rajnandgaon Lok Sabha Chunav: देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 3 सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान हुआ. हॉट सीट राजनांदगांव में वोटिंग खत्म हो गई है, जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. राजनांदगांव में वोटिंग खत्म होने के बाद वोटिंग प्रतिशत - 72.93% रहा है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस बार मुख्य मुकाबला मौजूदा बीजेपी सांसद संतोष पांडे और पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के बीच है.

  1. प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक राजनांदगांव में दोपहर 1 बजे तक  47.82 प्रतिशत मतदान हुआ है. बता दें कि यहां के मतदाताओं में काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है.
  2. प्रदेश की 3 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव में भी वोट पड़ रहा है. सुबह 9 बजे तक की बात करें तो इस लोकसभा सीट पर 14.59 प्रतिशत मतदान हुआ है.
    राजनांदगांव प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपना मतदान कर दिया है. साथ ही साथ उन्होंने लोगों से मतदान करने की भी अपील की है. 

पिछले चुनाव के नतीजे
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर जिसमें पिछले दो चुनावों में यहां पर बीजेपी की जीत हुई है. 2019 के चुनावों में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवार संतोष पांडे को 6,62,387 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी. जो कुल वोटों का 50.68% था. जबकि, कांग्रेस उम्मीदवार भोला राम साहू को 5,50,421 वोट मिले, जो 42.11% थे. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की उम्मीदवार रविता लाकड़ा को 17,145 वोट मिले, जो कुल 1.31% था. ये चुनाव संतोष पांडे ने 1,11,966 वोटों से जीता था.

Trending news