Rajnandgaon Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजनांदगांव सीट पर कांटे की टक्कर खत्म हो गई है. जहां मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी के संतोष पांडे के बीच था.
Trending Photos
Rajnandgaon Lok Sabha Chunav: देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 3 सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान हुआ. हॉट सीट राजनांदगांव में वोटिंग खत्म हो गई है, जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. राजनांदगांव में वोटिंग खत्म होने के बाद वोटिंग प्रतिशत - 72.93% रहा है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस बार मुख्य मुकाबला मौजूदा बीजेपी सांसद संतोष पांडे और पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के बीच है.
पिछले चुनाव के नतीजे
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर जिसमें पिछले दो चुनावों में यहां पर बीजेपी की जीत हुई है. 2019 के चुनावों में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवार संतोष पांडे को 6,62,387 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी. जो कुल वोटों का 50.68% था. जबकि, कांग्रेस उम्मीदवार भोला राम साहू को 5,50,421 वोट मिले, जो 42.11% थे. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की उम्मीदवार रविता लाकड़ा को 17,145 वोट मिले, जो कुल 1.31% था. ये चुनाव संतोष पांडे ने 1,11,966 वोटों से जीता था.