सतीश तंबोली/कवर्धा: इन दिनों खेती बाड़ी का सीजन है. ऐसे में किसानों को खाद की अत्यंत ही आवश्यकता होती है और खाद के लिए लिए सरकारी सेवा केंद्रों में किसानों की काफी भीड़ रहती है. किसानों को अपनी पर्ची कटाने के लिए घंटों इंतजार भी करना पड़ता है जिससे किसान काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा ज‍िले से एक वीड‍ियो सामने आया है ज‍िसमें एक क‍िसान बेहद गुस्‍से में नजर आ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंप्यूटर मॉनिटर को उठाकर पटका


पिछले दिनों कवर्धा जिले के सरकारी सेवा केंद्र रणवीरपुर में खाद की पर्ची कटाने आए किसान संतोष धुर्वे सोसायटी पहुंचे हुए थे. वहां सोसायटी प्रबंधन की लापरवाही से नाखुश होकर गुस्सा हो गया और शराब के नशे में हंगामा कर द‍िया. उसने सोसायटी में रखे कंप्यूटर मॉनिटर को उठाकर पटक दिया. 


वीड‍ियो हो रहा वायरल 


इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वहीं अब घटना के बाद सोसायटी प्रबंधक द्वारा उक्त किसान के खिलाफ शिकायत किए जाने की बात कही जा रही है.  प्रबंधक इस मामले में क‍िसान की ही गलती बता रहे हैं और क‍िसी भी लापरवाही से अपना पल्‍ला झाड़ रहे हैं.  


खाद के ल‍िए द‍िया था धरना 


बता दें क‍ि खाद बीज के लिए किसान सोसायटियों पर आश्रित रहते हैं. जिला के सोसायटियों मे पर्याप्त मात्रा में खाद्य नहीं होने के कारण किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. ऐसे में किसानों को फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है. इस बीच कवर्धा में एक किसान ने खाद के लिए सोसायटी के सामने भूखे-प्यासे बैठ कर धरना दिया. किसान संतोष धुर्वे ने आक्रोश में आकर सोसायटी का कंप्‍यूटर का मॉन‍िटर उठाकर पटक दिया. मामले के बाद कर्मचारी कार्यालय से भाग खडे़ हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


छत्तीसगढ़ भारत में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला प्रदेश बना, जुलाई में मात्र 0.8 प्रतिशत दर