छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: जोरदार भिड़ंत के बाद 20 फीट खाई में गिरी बस, ऊपर से गिरा ट्रेलर, 35 यात्री दबे
Korba Major Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया. एक यात्री बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर होने के बाद दोनों वाहन 20 फीट गहरी खाई में गिर गए. इस हादसे में करीब 35 यात्री दब गए हैं.
Korba Major Accident Bus and Trailer Fell into 20 Feet Ditch: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को चीख-पुकार मच गई. यहां एक यात्री बस और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त बस में 35 यात्री सवार थे. इतना ही नहीं बस के बाद ऊपर से ट्रेलर भी खाई में गिर गया. इस हादसे में सभी 35 यात्री दब गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.
कोरबा में बड़ा हादसा
घटना कोरबा जिले की मोरगा चौकी क्षेत्रांतर्गत तारा घाटी की है. यहां गुरुवार को एक यात्री बस और ट्रेलर बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद यात्री बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई. दुर्घटना के वक्त बस में 35 लोग सवार थे. बस के ऊपर ट्रेलर भी खाई में नीचे गिर गया, जिससे सभी यात्री दब गए और चीख-पुकार मच गई.
किया गया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही मोरगा चौकी प्रभारी और टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया और दबे हुए सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. बस के ऊपर ट्रेलर गिरने से बस में एक युवती फंस गई थी . ऐसे में गैस कटर से कटिंग कर युवती को बाहर निकाला गया.
तीन गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, 12 लोगों को चोट आई है. सभी यात्रियों को बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सभी घायलों का इलाज जारी है.
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. सभी घायलों को सुरक्षित निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
इनपुट- कोरबा से नीलम दास पडवार की रिपोर्ट, ZEE मीडिया
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की ये जगह बन रही है पर्यटकों की पहली पसंद, फटाफट आप भी बना लें जाने की प्लानिंग