Khairagarh By-Election Result 2022: खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, यशोदा वर्मा ने 20,167 हजार वोटों से जीत दर्ज की

जी मीडिया ब्‍यूरो Sat, 16 Apr 2022-3:58 pm,

Khairagarh by election result 2022: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के जिला बनाने का दांव चल गया है. कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा अपने करीबी प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल को 20 हजार 167 से वोटों से हरा दिया है.

Khairagarh by election result 2022:  खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के जिला बनाने का दांव चल गया है. कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा अपने करीबी प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल को 20 हजार 167 से वोटों से हरा दिया है.


उपचुनाव में 77.84% मतदान हुआ है
बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा के लिए 12 अप्रैल को हुए मतदान में 77.84 फीसदी वोट पड़े थे. जिसमें 78.92 फीसदी पुरुष और 77.74 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. यहां कुल मतदाता दो लाख 11 हजार 516 हैं. इसमें एक लाख 5 हजार 250 महिला और एक लाख 6 हजार 266 पुरुष मतदाता हैं. 


तैयारी पर एक नजर
-14 टेबलों पर होगी गणना
-1,65,798 मत पड़े हैं
-21 चक्रों में होगी मतगणना
-250 अधिकारी-कर्मचारी लगेंगे


WATCH LIVE TV

नवीनतम अद्यतन

  • खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस की जीत तय. कांग्रेस को निर्णायक बढ़त. 20वें  19372 से आगे

  • राजनांदगांव काउंटिंग- 18वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 18000 से ज्यादा वोटों से आगे...

  • 17वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 17500 से ज्यादा वोटों से आगे....

  •  10 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 12155 वोटों से आगे

  • आठवें राउंड में कांग्रेस की यशोदा वर्मा 10033 वोटो से आगे

  • छठे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा की लीड 8800 से ज्यादा वोटों की हुई..

  • चौथे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 4802 वोटों से आगे...

  • पहले राउंड में कांग्रेस 1275 वोट से आगे
    दूसरे राउंड में 1242 वोट से कांग्रेस आगे
    तीसरे राउंड में 1232 वोट से कांग्रेस आगे
    तीन राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस कुल 3759 वोटों से आगे...

  • दो राउंड की गिनती पूरी. अबतक करीब 2500 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा आगे...

  • पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा वर्मा 1175 वोट से आगे. डाक मतपत्रों की गिनती भी अभी जारी...

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link