MP News Live: जांजगीर चांपा पहुंचे फग्गन सिंह कुलस्ते! मंडला में चाकू मारने वाला गिरफ्तार

रुचि तिवारी Jun 11, 2023, 23:30 PM IST

Live MP News Today 11 June 2023: आज यानी 11 जून 2023 दिन रविवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 11 June 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.


 

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ की अचानक तबीयत बिगड़ी. छिन्दवाड़ा के निजी अस्पताल में चेकअप कराया गया.

     

  • MP News Live:  गंगा जमना स्कूल पर चलेगा मामा का बुलडोजर! नगर पालिका ने जारी किया नोटिस

  • MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा में नर्मदा नदी में फंसे 5 बच्चों को रेस्क्यू किया गया.

     

  • MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा में नर्मदा नदी में फंसे 5 बच्चों को रेस्क्यू किया गया.

     

  • MP News: दमोह - गंगा जमना स्कूल मामले में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार.स्कूल की प्रिंसिपल एक टीचर और चौकीदार को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश.

  • cg news: पुल से गिरकर कार पलटी
    बारात में शामिल होने जा रहे थे सवार
    अस्पताल में एक की मौत
    तीन की स्थिति गंभीर
    चंद्रपुर थाना क्षेत्र के कुलबा पुल की घटना.

  • mp news: आगर में कार और बाइक की भिड़ंत, इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत.

  • cg news: गरियाबन्द में सड़क हादसे में तीन लोग घायल.

  • CG New: नवा रायपुर के ब्लू वाटर खदान में 3 युवकों की डूबने से मौत.

  • MP News: शिवपुरी के सिरसौद गांव के कुरयाना बस स्टैण्ड के पास एक युवक को घर में बंधक बना कर पीटने का मामला सामने है.

     

  • cg news: जांजगीर चाम्पा जिला के प्रवास में पहुंचे केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीणों विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते. 

     

  • MP News: मण्डला में चाकूबाजी करने वाला गिरफ्तार 

     

  • MP News: रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के विधायक देवेंद्र पटेल ने समर्थकों के साथ बरेली थाने के सामने डंफर कांड के आरोपियों को पुलिस की गाड़ी को जेल ले जाते समय रोकने का प्रयास किया.

     

  • CG News: दंतेवाड़ा ज़िले के गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने तीन नक्सल सहयोगियों को गिरफ़्तार किया है.

     

  • Jabalpur News:मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेगलोमीनिया की बीमारी से पीड़ित बताया है.

     

  •  MP NEWS: सीहोर जिले के भैरूंदा क्षेत्र से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है, जिसमें बकरी के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

     

  • CG News: मैत्री गार्डन में गूंजी किलकारी 3 सफेद शेर का हुआ जन्म डेढ़ महीने बाद नन्हें शावकों को माँ से मिलाया गया.

     

  • MP News: महिला पहलवानों के यौन शौषण के आरोपों से घिरे डबल्यू एफ आई के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृज भूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर लगातार जारी है.

     

  •  MP News: मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास थाना अंतर्गत ग्राम गोला में दो लोगो की हत्या.आरोपी वरुण देदड़ ने दूसरे पक्ष के राजेश उर्फ राजू गोदारा, कैलाश गोदारा और सुनील पर गोलियां चला दी.

     

  • MP News: इंदौर के छत्रीपुरा थाने में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर जमकर हंगामा, कई घंटों तक चले इस हंगामें में थाने का दरवाजा बंद कर पुलिस को करना पड़ा बीच बचाव.

     

  • CG News: गरियाबंद जिले के ग्राम पथर्री में संचालित अवैध डामर प्लांट को प्रशासन ने शील कर दिया है.

     

  • Raipur News: राजधानी रायपुर में चली गोली. करिश्मा अपार्टमेंट के पांचवे फ्लोर में चली गोली. हवाई फायरिंग की सूचना.

  • MP News: खंडवा में लकड़ी के फर्नीचर से भरे एक ट्रक में आग लग गई. यह घटना खंडवा होशंगाबाद रोड पर अमल पुरा गांव के पास हुई.

     

  • MP News: RSS के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अभ्यास वर्ग का समापन. अभ्यास वर्ग में 6 संकल्प किए गए पारित. ईद उल जुहा पर गाय का दान और गाय की सेवा का दिलाया संकल्प.

  • INDORE News: गर्मी को देखते हुए इंदौर कलेक्टर 19 जून तक स्कूल बंद रखने के दिये निर्देश.

    - भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूली बच्चों को 19 जून तक स्कूल जाने पर पाबंदी रहेगी.

  • anganwadi workers big gift
    - चुनावी साल में शिवराज सरकार का बड़ा फैसला
    - सीएम शिवराज ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का 3 हजार बढ़ाया वेतन
    - प्रदेश में महिलाओ के बीच मजबूत पैठ रखने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में सीएम शिवराज बोले 
    - हर माह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को एक हजार रूपये अलग से मिलेंगे. लाडली बहना योजना के यानी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता होगी लाड़ली बहना योजना की पात्र.
    - सीएम शिवराज का कमलनाथ पर निशाना कांग्रेस ने एक पाप किया 1500 रूपये कमलनाथ ने काट लिए थे. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के 
    - सीएम का एलान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ और सहायका को रिटारयमेंट के बाद सवा लाख रूपये एक मुश्त दिए जायेंगे ...

  • Bilaspur Train derailed
    एसईसीआर जोन के बिलासपुर के गतौर सेक्शन में एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और मेमू ट्रेन आमने-सामने आ गई. एक ही ट्रैक पर लगभग 150 से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी ट्रेन को देख लोग सकते में आ गए. ट्रेन से नीचे उतर कर लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है. गौरलतब है कि बालासोर में ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर में सैकड़ों लोगों की जान जाने की घटना से लोग काफी विचलित हैं. वहीं शनिवार को गतौर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी हुई थी. इसी दौरान उसी ट्रैक पर कोरबा के लिए चल रही मेमू ट्रेन आकर खड़ी हो गई.

  • MP Politics:कांग्रेस में टिकट को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का नया क्राइटेरिया
    - कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान
    - नेता प्रतिपक्ष ने कहा- बीजेपी गुंडागर्दी कर , लाठी और गोली चलाकर बूथ कैपचरिंग करती है
    - कांग्रेस में सिर्फ पावरफुल प्रत्याशियों को देंगे टिकट

     

  • Bhind News: रेत खदान पर पुलिस और माइनिंग टीम का छापा
    - रेत खदान पर पुलिस और माइनिंग टीम का छापा
    -बड़ी तादाद में डंप की हुई रेत जब्त
    - भारौली थाना इलाके की सिंध नदी की मुसावली रेत खदान पर कार्रवाई जारी

     

  • MP News: कर्नाटक के डिप्टी CM के बयान पर भड़के विधायक रामेश्वर शर्मा
    -कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बयान पर भड़के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा
    - रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस को बताया कालनेमी
    - कहा: हिंदू और मंदिर पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं लेकिन हिंदुओ को पता है कि राम मंदिर किसने बनवाया , लव जिहाद के लिए किसने लड़ाई लड़ी , पाकिस्तान पर किसने चढ़ाई की..
    - कांग्रेस का जिन्ना प्रेम भी सबको पता है ,बंटवारे का दंश भी नहीं भूले हिंदू
    - कर्नाटक में किसी हिंदू ने कांग्रेस को भूल से वोट दे दिया तो यह न समझें कि कांग्रेस का पाप धूल गया

     

  • MP News: कर्नाटक के डिप्टी CM के बयान पर भड़के विधायक रामेश्वर शर्मा
    -कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बयान पर भड़के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा
    - रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस को बताया कालनेमी
    - कहा: हिंदू और मंदिर पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं लेकिन हिंदुओ को पता है कि राम मंदिर किसने बनवाया , लव जिहाद के लिए किसने लड़ाई लड़ी , पाकिस्तान पर किसने चढ़ाई की..
    - कांग्रेस का जिन्ना प्रेम भी सबको पता है ,बंटवारे का दंश भी नहीं भूले हिंदू
    - कर्नाटक में किसी हिंदू ने कांग्रेस को भूल से वोट दे दिया तो यह न समझें कि कांग्रेस का पाप धूल गया

     

  • Vidisha News: पंचायत समाज सेवा कार्यालय में लगी आग
    - विदिशा के जनपद कार्यालय के पंचायत समाज सेवा कार्यालय में में लगी आग
    - अचानक लगी आग से ऑफिस का सारा रिकॉर्ड जलकर हुआ नष्ट 
    - आग के कारण का नहीं हुआ खुलासा 

     

  • Mangal Dhillon Passed Away: मशहूर एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन
    - मशहूर एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है
    - वह लंबे समय से बीमार थे
    - उन्होंने कई TV सीरियल और फिल्मों में काम किया है
    - खून भरी मांग, दयावान और जख्मी औरत उनकी बेहतरीन फिल्में हैं

     

  • chhindwara News: कमलनाथ ने कहा- छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है
    - छिंदवाड़ा में ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण नगर निगम की बैठक संपन्न
    - कमलनाथ ने कहा- छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है
    - सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

     

  • Dhar Accident News: दो अलग-अलग सड़क हादसों मे 4 की मौत
    -धार जिले के मनावर में दो सड़क हादसे
    -देर रात हुए सड़क हादसों मे 4 की मौत
    -सिंघाना रोड़ पर खंडेलवाल ऑइल मिल के पास हादसे मे दो युवकों की मौत
    -आइसर की टक्कर से हुई युवाओं की मौत
    -वही सिंघाना रोड़ पर दो मोटर साइकीलों मे भिड़ंत होने से दो युवकों की मौत हुई
    - मनावर थाना पुलिस जांच मे जुटी

     

  • CG News: छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी संघ का विशाल धरना प्रदर्शन
    - रायपुर में छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी संघ करेगा विशाल धरना प्रदर्शन
    - नवा रायपुर के तूता धरनास्थल में होगा प्रदर्शन और मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव
    -  5 सूत्रीय मांगों को लेकर करेगा धरना प्रदर्शन

  • CG News: छत्तीसगढ़ में आज का मौसम
    -छत्तीसगढ़ में आज बूंदाबांदी और वज्रपात की संभावना है
    - मौसम विभाग के मुताबिक रविवार देर शाम तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में वज्रपात और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है
     

  • MP New: आज इन जिलों में बदलेगा मौसम
    मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बैतूल,हरदा,सिहोर,खंडवा,खरगौन,धार,इंदौर,रतलाम, देवास,अनुपपुर,डिण्डौरी,छिंदवाडा,मंडला,बालाघाट और सागर जिले में हल्की बारिश या बौछार की संभावना है. इसके अलावा गरज चमक भी हो सकती है. कई जिलों में तीखी धूप भी लोगों को परेशान करेगी. 

     

  • Jabalpur News: जबलपुर दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
    - आज जबलपुर दौरे पर रहेंगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
    - मध्यप्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक ) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल

     

  • MP News: आज छिंदवाड़ा दौरे पर कमलनाथ
    - PCC चीफ कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा आज
    - पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
    - विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा
     
     

  • CG News: रायपुर में होगा नया भारत उत्सव का आगाज
    - रायपुर लोकसभा क्षेत्र में होगा नया भारत उत्सव का आगाज
    - केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने पर उत्सव
    - रायपुर एनआईटी में केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित बनाई जाएगी 3डी रंगोली
    -आज सिविल लाइन के होली हार्ट्स स्कूल से शुरू होगा कार्यक्रम
    - मोदी सरकार की योजनाओं पर आधारित ओपन स्तर पर रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

     

  • Sakti News: आज सक्ती दौरे पर फग्गन सिंह कुलस्ते
    - केंद्रीय इस्पात एवम ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का सक्ती दौरा आज
    - सक्ती विधानसभा के संयुक्त मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
    - पिहरिद में शहिद के परिजनों से करेंगे मुलाकात
    - हसौद में भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे भेंट
    - जिले के गड़गोड़ी, पिहरिद, हसौद ग्राम में दौरा

  • Chhindwara News: भीषण सड़क हादसा, चार गंभीर
    -छिंदवाड़ा से सिवनी रोड पर घाट परासिया के पास एक कोयले से भरे हुए ट्रक में दो मोटरसाइकिल मैं सवार चार लोगों को रौंद दिया
    -चारों की हालत गंभीर 
    -एक व्यक्ति का पैर कट कर शरीर से अलग
    -घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी 

     

  • कर्नाटक के डिप्टी CM ने किए महाकाल के दर्शन
    - कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने किए महाकाल के दर्शन
    - बाबा की पूजा में हुए शामिल

     

  • CM Shivraj Day Plan: सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
    -सुबह 9 बजे जबलपुर के धन्वंतरि नगर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
    - 10:45 बजे भोपाल पहुचेंगे मुख्यमंत्री
    -11:35 मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के सम्मेलन में होंगे शामिल
    -दोपहर 1 बजे सीएम हाउस में युवा सलाहकार परिषद की बैठक में होंगे शामिल
    - शाम 4:10 बजे नई दिल्ली पहुचेंगे सीएम
     

  • Damoh News: गंगा जमुना स्कूल के आरोपियों पर पुलिस सख्त
    - दमोह के गंगा जमना स्कूल मामले में पुलिस स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर एक्शन मोड में है
    - शनिवार देर रात पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी
    - इस कार्रवाई से जैन समाज हुआ नाराज
    - देर रात समाज के लोगों ने थाने में विरोध किया दर्ज

     

  • Ujjain News: करणी सेना परिवार का धरना प्रदर्शन स्थगित
    - हीदपुर थाना प्रभारी के निलंबन की मांग लिए भूख हड़ताल पर बैठे करणी सेना परिवार का धरना प्रदर्शन स्थगित
    - SP से आश्वासन मिलने के बाद 8 दिन के लिए धरना स्थगित
    - थाना प्रभारी दिनेश भोजक के खिलाफ आपत्तिजनक कार्यशैली व भ्रष्टाचार का आरोप 
    - 48 घंटे से भी अधिक समय से परिवार के सदस्य दे रहे थे धरना

     

  • CG News: 5 दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे प्रदेश BJP प्रभारी ओम माथुर
    - 5 दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे प्रदेश बीजेपी प्रभारी ओम माथुर
    - 11 से 15 जून तक अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा

     

  • MP Politics: 4 दिवसीय मालवा दौरे पर AAP प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल
    - 4 दिन के मालवा दौरे पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल
    - देवास,धार,उज्जैन, झाबुआ,अलीराजपुर और इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगी मुलाकात
    - अलग-अलग वर्ग के लोगों, सामाजिक और गैर राजनीतिक संगठनों से भी करेंगी मुलाकात

     

  • MP News: आज दिल्ली में रहेंगे CM शिवराज
    - आज दिल्ली में BJP  शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक
    - CM शिवराज भी होंगे इस मीटिंग में शामिल
    - बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष समेत सभी राज्यों के प्रभारी होंगे शामिल
    - आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा
    - CM शिवराज कई केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

     

  • MP News: आज MP दौरे पर कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार
    -कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार का आज MP दौरा
    - उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती में होंगे शामिल

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link