MP News Live: ग्वालियर में कोचिंग से घर जा रही छात्रा की गोली मारकर हत्या; 6 जिलों के कलेक्टर बदले
Live MP News Today 10 July 2023: आज यानी 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
MP Live Update 10 July 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.
नवीनतम अद्यतन
6 जिलों के कलेक्टर बदले
दतिया, श्योपुर,टीकमगढ़, अशोकनगर,आगर-मालवा, अलीराजपुर के कलेक्टर बदले गए.कोचिंग से घर जा रही छात्राओं पर हमला, 20 साल की लड़की की मौत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सोमवार को बड़ी वारदात सामने आई है. माधव गंज क्षेत्र में एक्टिवा से जा रही है दो छात्राओं पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाईं. इस घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि छात्राएं कोचिंग से वापस घर जा रही थीं. घटना के बाद राहगीरों छात्रा को हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
CG News: छत्तीसगढ़ में कई विभागों में फर्जी तरीके से दिव्यांग सर्टिफिकेट हासिल कर सरकारी नौकरी करने का मामला सामने आया है. दिव्यांग सेवा संघ ने ऐसे लोगों के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है.
CG News: मंत्री कवासी लखमा दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे सुकमा. कुकानार में रीपा के कार्यों का अवलोकन कर महिलाओं को किया प्रोत्साहित.
CG News: गंगाजल की कसम कांग्रेस नेताओं ने तो खाई थी, लेकिन कर्जमाफी के लिए खाई थी, शराबबंदी के लिए नहीं- मोहम्मद अकबर.
mp news: इकोग्रीन सफाई कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी. 12 जुलाई को मप्र सरकार के मंत्री भारत सिंह का करेंगे घेराव.
MP News: जबलपुर में अब फिर शुरू होगा वाहन चेकिंग अभियान, एसपी कार्यालय में हुई बैठक.
MP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश अचानक दौरा . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल भोपाल आएंगे.
MP News: इंदौर में तिलक लगाकर आये छात्र को स्कूल से भगाने के मामले में स्कूल प्रिंसिपल ने ज़ी मीडिया के सामने माँगी माफ़ी. कहा कि अब आगे से कभी तिलक लगाए छात्रों को नहीं भगायेंगे.
MP News: मध्य प्रदेश के नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के नर्सिंग ऑफिसर्स आज से कामबंद हड़ताल शुरू कर दिया है.
Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है.आदिवासियों के बाद अब शिवराज सरकार के खिलाफ ब्राह्मणों ने नाराजगी जताई है.
MP News: CM Shivraj Singh Chauhan Transfrered Second Installment of Ladli Behna Yojana
- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जारी की लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त
- बहनों के खाते में पहुंचे 1000 रुपए
- इंदौर में महिलाओं को कर रहे संबोधितGariaband News
-गरियाबंद में लव जिहाद के मामले ने पकड़ा तूल
-मुस्लिम समुदाय के लड़के ने किया लड़की का अपहरण
-सर्व हिंदू समाज के लोगो ने छुरा नगर को किया बंद
-छुरा के स्वर्ण जयंती चौक में सर्व हिंदू समाज का धरना प्रदर्शन जारीBhopal News
-आदिवासी विधायक की राज्यपाल से मीटिंग पर बोले वीडी शर्मा
-कमलनाथ और दिग्विजय सर्वाधिक झूठ बोलने वाले लोग हैं
-24 घंटे झूठ बोलते हैं ये नेता- वीडी शर्मा
-पूर्व कैबिनेट के मंत्री रहे उमंग सिंघार को लेकर कहा कि अपराधी तत्व आपके साथ हैं - वीडी शर्माMP NEWS: मध्य प्रदेश के संविदाकर्मियों के लिए बड़ा एलान
- इस बार विधानसभा सत्र कमर्चारियों के लिए रहेगा खास
- विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का बड़ा एलान
- विधानसभा सचिवालय में कार्यरत कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित करने का एलान
- विधानसभा के संविदा कर्मचारियों को भी शासन की नीति के अनुसार मिलेगा 100% वेतन का लाभRatlam News
-रतलाम में जमकर बरस रहे हैं बादल
-बारिश की वजह से किसानों के खिले चेहरे
-पिछले सावन के मुकाबले इस साल हो रही है ज्यादा बारिश
-बारिश की वजह से धान की रोपाई हुई आसानChhattisgarh Assembly Election 2023
- सीएम भूपेश बघेल का बयान
- 2013 में एक दाना धान रमन सिंह ने किसके कहने पर नहीं खरीदा, उन्हें बताना चाहिए
- दो साल का बोनस क्यों नहीं दिया बताना चाहिए
- रमन सिंह और भाजपा अब श्रेय लेने के लिए कूद गए
- सजन रे झूठ मत बोलो, रमन सिंह ने सबको ठगने का काम कियाBilaspur News
- बिलासपुर में जन्मदिन मना रहे लोगों पर जानलेवा हमला
- शनिवार रात 12 बजे की घटना
- चिंगराजपारा दुर्गा मंदिर के पास हुई घटना
- चिंगराजपारा निवासी हिमांशु साहू अपने दोस्तों के साथ सूर्या चौक में मना रहा था जन्मदिन
- पुरानी रंजिश को लेकर 20 से अधिक लोगों ने किया हमला
- आरोपियों ने लाठी हंसिया से किया जानलेवा हमला
- मामले में सरकंडा पुलिस जांच में जुटी....Harda News
- हरदा जिले के नर्सिंग अफसरों ने शुरू की अनिश्चित कालीन हड़ताल
- मांगे न पूरी होने पर हड़ताल पर शुरू की हड़ताल
- विधानसभा चुनाव के पहले आर - पार के मूड में नर्सिंग ऑफिसर
- हड़ताल पर जानें से मरीजों को हो सकती हैं दिक्कतेंGwalior News
- ग्वालियर में हुई रिटायर्ड फौजी की हत्या
-परिजनों ने लगाया साली पर हत्या का आरोप
- पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरा गांव की घटना
- हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिसKorea News: Tribal young girl thrashed in Chhattisgarh
- MP के बाद छत्तीसगढ़ में आदिवासी लड़की के साथ मारपीट
- छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का मामला
- एक दुकानदार के दुकान पहुंची आदिवासी लड़की और उसके भाई के साथ मारपीट
- घर में बंधक बनाकर की मारपीटChhindwara News: छिंदवाड़ा के सिगोड़ी क्षेत्र में फटाके जलाने के दौरान झुलसा बच्चा
- हाथ और शरीर में गंभीर चोटें आई
- गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्तीTikamgarh News: गैस सिलेंडर ब्लास्ट, चार लोग बुरी तरह झुलसे
- गैस सिलेंडर में आग लगने से चार लोग बुरी तरह झुलसे
- घायलों में दो बच्चे व एक महिला शामिल
- घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
- सुबह-सुबह खाना बनाते समय हुआ हादसा
- शहर के जेल रोड स्थित बदान मुहल्ले की घटनाKorba News: हसदेव नदी के जल से स्वयंभू शिव का जलाभिषेक करने से शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की अपार भीड़
- सावन का पहला सोमवार आजOmkareshwar। Khandwa news: ओमकारेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग मंदिर के गर्भ गृह में सुबह से लगा भक्तों का तांता
- भक्त बेलपत्र और नर्मदा के जल से भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे
- महादेव मंदिर को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया गया
- गर्भ गृह में आज हरे रंग की थीम पर मंदिर सजाया गया है
- लगातार कावड़ियों का आना भी शुरू हो गयाMP News: rain fall in harda
-हरदा में रिमझिम बारिश का दौर शुरू
- किसानों को फसल में होगा फायदा
- जिले में बीते 7 दिन से बारिश नहीं हुई थी
- एक बार फिर मौसम एक्टिव हुआChhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में मॉनसून अब भी बना हुआ
- आज भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
- कुछ इलाकों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार
- रायपुर में आज हल्के बादल छाए रहेंगेMP News: FIR against folk singer Neha Singh Rathore
- सीधी पेशाब कांड मे RSS की फोटो डालने पर लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR दर्ज
- छतरपुर पुलिस ने सीधी पेशाब कांड की फोटो सोशल मीडिया मे डालने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है
- नेहा सिंह ने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक मीम पोस्ट किया
- मीम में एक व्यक्ति जमीन पर बैठा हुआ है और दूसरा खड़ा व्यक्ति पेशाब कर रहा है
- पेशाब करने वाला व्यक्ति RSS की पोशाक में आया नजरShahdol News: दबंगों ने मजदूर को बेल्ट व तलवार से पीटा
- मुख्यालय की पुरानी बस्ती में मजदूरी कर वापस लौट रहे श्रमिक के साथ तीन दबंगों ने की मारपीट
- खून से लथपथ श्रमिक अस्पताल पहुंचा
- पूरे शरीर में उभर आये मार के निशान, सर पर लगे टांके
- पुलिस ने दर्ज किया मामला
- आरोपियों की तलाश शुरूBhopal News: सावन सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़
- आज सावन का पहला सोमवार
- सुबह से ही शिवालयों में उमड़ी भीड़
- हाथ में जल, बेल पत्र, अभिषेक की थाली लिए भक्त मंदिर पहुंच रहें हैंMP NEWS: Sports Minister Yashodhara Raje Scindia in Shivpuri today
- खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज शिवपुरी में
- खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 10 जुलाई आज शिवपुरी आएंगी
- निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिय आज स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगीCG news: राहुल गांधी के संघर्ष में जुटेगी कांग्रेस
- कांग्रेस का राज्यव्यापी मौन सत्याग्रह
- 12 जुलाई को राहुल गांधी के समर्थन में होगा मौन सत्याग्रह
- राजधानी रायपुर में जुटेंगे सत्ता-संगठन के दिग्गज होंगे शामिल
- गांधी मैदान में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने सुबह से शाम तक होगा सत्याग्रह
Raipur News: भाजपा ने प्रदेश स्तरीय आरोप पत्र समिति की घोषणा
- प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने प्रदेश स्तरीय आरोप पत्र समिति की घोषणा की
- पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर को बनाया संयोजयक
- पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय व महामंत्री ओपी चौधरी को बनाया सदस्यBhopal News: अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के नर्सिंग ऑफिसर्स आज से करेंगे कामबंद हड़ताल
- नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले हो रहा आंदोलन
- 3 जुलाई से चल रहा है चरणबद्ध आंदोलन
- आज सुबह 9 बजे से काम बंद हड़ताल शुरू
- सेकेंड ग्रेट पे, रात्रिकालीन भत्ता (नाइट एलाउंस), नर्सिंग स्टूडेंट का स्टायफएंड बढ़ाने समेत हैं कई मांगेंMP weather News: Yellow alert in MP
भोपाल, दतिया, धार, मुरैना, गुना, बैतूल, भिंड, राजगढ़, खंडवा, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोकनगर, झाबुआ, बुरहानपुर, उज्जैन, नीमच, सतना, अनूपपुर, रतलाम, शहडोल, मंडला, टीकमगढ़, शाजापुर, डिंडोरी, बालाघाट, देवास, छतरपुर, आगर-मालवा और मंदसौर जिले में गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारीMP News: Heavy Rain Alert in 13 Districts
श्योपुर, रायसेन, विदिशा, शिवपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, पन्ना, जबलपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी और कटनी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारीCM Bhupesh Baghel Balod Visit
- सीएम भूपेश बघेल आज जाएंगे बालोद
- सुबह 11.30 बजे रायपुर से बालोद के ग्राम टटेंगा के लिए होंगे रवाना
- दोपहर 12 बजे माता बिंदेश्वरी बघेल पार्क का लोकार्पण और मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे
- 1.20 बजे बालोद से रायपुर के लिए रवाना होंगे सीएम बघेल
- लगभग 2 बजे तक मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे सीएम बघेलBhopal News: मुख्यमंत्री निवास का घेराव आज
- मप्र कांग्रेस, सफाई, मजदूर, कामगार प्रकोष्ठ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन
- पीसीसी से सीएम हाउस तक पैदल मार्च निकलेगा प्रकोष्ठ
- 5 हजार लोगों के शामिल होने का दावा
MP News: All-party meeting before the start of the MP Vidhansabha monsoon session
-विधानसभा के मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक
- विधानसभा अध्यक्ष ने आज शाम बुलाई सर्वदलीय बैठक
- सर्वदलीय बैठक में सत्र को सुचारू रूप से चलाने की बनेगी रणनीति
- सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के साथ विधानसभा अध्यक्ष करेंगे चर्चा
- आज शाम 7:30 बजे होगी सर्वदलीय बैठक
- कल से शुरू हो रहा है मध्यप्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र
- 15वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र, पांच दिन का है सत्र
- 11 से 16 जुलाई तक आयोजित है चुनावों के पहले का आखिरी सत्रRaigarh News: जिंदल ट्रांसपोर्ट नगर में फासी पर लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
- कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का मामला
- सड़क के किनारे लगे पेड़ में लटकता मिला शव
- मौके पर पहुंची कोतरा रोड पुलिस
- शव की पहचान करने और मामले की जांच में जुटी पुलिसFIR against Digvijay Singh in Ujjain
- पूर्व RSS प्रमुख गोलवलकर को लेकर दिग्विज सिंह की पोस्ट के खिलाफ उज्जैन में FIR दर्जMandsaur News: सावन सोमवार के मौके पर पशुपतिनाथ मंदिर में लगी भीड़
- मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- आज भगवान पशुपतिनाथ का विशेष श्रृंगार, अभिषेक और अनुष्ठान किया जा रहा है
- दर्शन के लिए प्रशासन ने की विशेष व्यवस्थाएं
- पुलिस बल तैनातJabalpur News: रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, चारों युवकों को निकाला गया बाहर
- नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से मछली पकड़ रहे चार युवक टापू पर फंसे
- चारों युवकों का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा
- होमगार्ड और आर्मी की टीम ने चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकालाSawan Somwar: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग गर्भगृह दर्शन
- खंडवा के ओंकारेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- सावन का पहला सोमवार आज
- जिला प्रशासन ने सुबह 9:00 बजे तक ही बेलपत्र और जल अभिषेक की छूट दी
- 9 बजे के बाद मात्र दर्शन किए जाएंगेBhopal news: CM Shivraj Today Plan
- सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
- सुबह 10:30 बजे 15 जुलाई को ऋषिकेश में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद को लेकर तैयारी बैठक करेंगे सीएम
- सुबह 10:50 पर स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण
- सुबह 11:20 भोपाल से इंदौर के लिए होंगे रवाना
- दोपहर 12 बजे वृहद महिला सम्मेलन में होंगे शामिल
- इंदौर में रोड शो का होगा आयोजन, लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त होगी जारी
- 2:10 से लेकर 3:10 तक समय आरक्षित
- 3:10 पर धार जिले के लिए होंगे रवाना
- 3:40 धार के मोहनखेड़ा सरदारपुर लाड़ली बहना सेना महापंचायत में होंगे शामिल
- मोहनखेड़ा में भी सीएम शिवराज करेंगे रोड शोCG News: जांजगीर चांपा में शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
- सावन माह का पहला सोमवार आज
- बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
- सुबह से लगा हुआ है श्रद्धालुओं का तांता
- शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं श्रद्धालुRatlam News: सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में लगी भीड़
- जिले के बिलपांक के प्राचीन विरुपाक्ष महादेव मंदिर पर बड़ी संख्या में पहुंचे शिवभक्त
- मंदिर में शिव पुराण का वाचन शुरू
- विरुपाक्ष महादेव का मंदिर है बहुत खास
- 64 खंबों का ये मंदिर है बहुप्रसिद्धSagar Viral Video: naked man brutally beaten in sagar
- MP के सागर जिले का वीडियो वायरल
- सागर में एक युवक को नग्न कर बेरहमी से पीटा
- जांच में जुटी पुलिसJabalpur News: नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से मछली पकड़ रहे चार युवक टापू पर फंसे
- होमगार्ड और SDRF की टीम कर रही रेस्क्यू
- गोपालपुर में मछली पकड़ने गए चार युवक अचानक नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से टापू में फंस गए
- चारों युवक नर्मदा नदी में घुसकर जाल बिछाकर मछली पकड़ रहे थे
- अचानक बढ़ा नर्मदा नदी का जल स्तर
- युवकों को ड्रोन की मदद से लाइफ जैकेट पहुंचाया गया हैMP News: सावन सोमवार पर जागेश्वनाथ धाम में श्रद्धा का सैलाब
- सावन के पहले सोमवार पर दमोह स्थित जागेश्वनाथ धाम में उमड़ा जनसैलाब
- बांदकपुर में शिव भक्तों की अपार भीड़
- देश भर में तेरहवें ज्योतिर्लिंग की मान्यता प्राप्त जागेश्वनाथ धाम में देर रात से ही श्रद्धालुओं ने डेरा जमा लियाBhopal News: Congress delegation will meet Governor Mangu Bhai Patel today
- मध्य प्रदेश में आदिवासीयों के साथ हो रहे अत्यचार को लेकर सियासत जारी
- कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल आज राज्यपाल मंगू भाई पटेल से करेगा मुलाकात
- पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेताप्रतिपक्ष गोविंद सिंह समेत कांग्रेस के आदिवासी विधायक राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
- आज सुबह करीब 11 बजे राजभवन जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल
- सीधी और इंदौर की घटना को लेकर राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
- प्रदेश में आदिवासी अत्यचार को लेकर राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन
Korea News: भारी बारिश से एनएच 43 में हुआ जलभराव
- लोगों को आवागमन में हो रही हैं परेशानी
- एनएच के किनारे चल रहे रेलवे निर्माण में मिट्टी भराई के कारण सड़क पर हुआ जल भराव
- पानी निकासी के लिए नाली निर्माण नहीं कराने से रिहायशी इलाके में लोगों के घरों में घुसा पानी
- रेलवे और राजस्व विभाग के खिलाफ लोगो में आक्रोशLadli Behna Yojana second installment will credit in account Today
- लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त आज आएगी खाते में
- CM शिवराज सिंह चौहान एक क्लिक से डालेंगे बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए
- इंदौर में आयोजित होगा सुपर कॉरिडोर (गांधी नगर) में और वृहद महिला सम्मेलन
- CM शिवराज प्रदेश की सभी बहनों को एक साथ करेंगे संबोधित
- पूरे प्रदेश में एक साथ होगा कार्यक्रम का प्रसारण
- इस कार्यक्रम के माध्यम से लाडली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई जाएगीSawan Somwar: बाबा महाकेलश्वर की पहली सवारी आज
- सावन माह में बाबा महाकाल की पहली सवारी आज
- आज नीगम क्षेत्र में स्कूलों की रहेगी छुट्टी
- 700 पुलिसकर्मी, 350 वॉलेंटियर्स व प्रशासनिक जिम्मेवार तैनात
- शाम 4 बजे नगर भ्रमण पर निकलेंगे महाकालSawan Somwar 2023
- साल 2023 का पहला सावन सोमवार आज
- अलसुबह शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
- दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे भोलेनाथ के मंदिर