Mainpuri Dalit Woman Murdered: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक 23 वर्षीय दलित महिला मृत पाई गई. मृतका के परिवार ने आरोप लगाया है कि करहल विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने से इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बुधवार को महिला का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला के पिता ने शिकायत में स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेता प्रशांत यादव पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है.
करहल में कंजरा नदी पुल के पास दलित महिला का नग्न शव एक बोरे में भरा हुआ मिला. पुलिस ने बताया कि प्रशांत और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि महिला की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था. परिवार ने दावा किया कि महिला ने करहल उपचुनाव में भाजपा को वोट देने की इच्छा जताई थी, जिससे प्रशांत नाराज हो गया था. प्रशांत ने महिला को समाजवादी पार्टी को वोट न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.
परिवार की तरफ से दर्ज FIR में कहा गया, 'उनकी बेटी का मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अपहरण किया गया और बाद में यादव ने डॉ. मोहन कठेरिया की मदद से उसे जहर देकर मार डाला.'
महिला का शव बुधवार सुबह कंजरा गांव के पास एक खेत में मिला. पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने पीटीआई को बताया, 'एफआईआर में नामजद दोनों आरोपी डॉ. मोहन कठेरिया और प्रशांत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.'
हत्या को लेकर भाजपा और सपा में आरोप-प्रत्यारोप
भारतीय जनता पार्टी ने सपा पर महिला की हत्या का आरोप लगाया क्योंकि उसने सपा को वोट देने से इनकार कर दिया था. भाजपा ने X पर शोकाकुल महिला के पिता का एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वे कहते हैं, 'करहल में समाजवादी पार्टी के नेता प्रशांत यादव और उसके साथियों ने एक लड़की की हत्या सिर्फ़ इसलिए कर दी क्योंकि उसने 'साइकिल' (सपा का चुनाव चिन्ह) को वोट देने से इनकार कर दिया था. मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आतंक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'
जनपद मैनपुरी की विधानसभा करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने मिलकर एक दलित बेटी की नृशंस हत्या कर दी। हत्या सिर्फ इसलिए कि दलित बेटी ने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था।
मतदान करने से पहले एक पिता की असहनीय पीड़ा आप भी जरूर सुनें…#लाल_टोपी_काले_कारनामे pic.twitter.com/WXO5myOuA7
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) November 20, 2024
सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पीटीआई से कहा, 'यह भाजपा द्वारा समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है, जो अक्सर ऐसी गतिविधियों में लिप्त रहती है. इसका सपा से कोई लेना-देना नहीं है.'
करहल सीट पर उपचुनाव, मतदान हुआ आज
मैनपुरी जिले में पड़ने वाली करहल सीट पर बुधवार को मतदान हुआ. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण यह सीट खाली हुई थी. 1993 से समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इस सीट से पार्टी ने अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है.
इस बीच, भाजपा ने तेज प्रताप यादव के चाचा अनुजेश यादव को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. यह सीट दोनों पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. इस निर्वाचन क्षेत्र में यादवों की संख्या करीब 1.4 लाख है, जबकि दलितों और मुसलमानों की संख्या करीब 40,000 और 15,000 है.
ये भी पढ़ें- Government Employees Retirement Age: हो गया क्लियर! सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र क्या है? पढ़ें- नया अपडेट
ये भी पढे़ं- Mohini Dey: कौन हैं मोहिनी डे और क्या है AR Rahman से रिश्ता? दोनों ने लिया अपने पार्टनर्स से डिवोर्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.