महादेव सट्टा एप्प का सरगना दुबई में गिरफ्तार, अब खुल सकते हैं काले धंधे के खूफिया राज
Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित महादेव सट्टा एप्प केस मामले में बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि महादेव सट्टा एप्प के सरगना सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. विदेश में गिरफ्तार आरोपी को भारत लाए जाने की तैयारी की जा रही है.
Mahadev Satta App: महादेव सट्टा एप्प के सरगना और केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर के दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है. ED के अनुरोध पर जारी इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के तहत यह कार्रवाई की गई है. प्रवर्तन निदेशालय, विदेश मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त कार्रवाई में यूएई के अधिकारियों ने भारत सरकार और CBI को सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बारे में दी जानकारी देने की खबर है. गिरफ्तारी की खबर के बाद प्रत्यर्पण प्रक्रिया तेज हो गई है. जल्द सौरभ चंद्राकर को भारत लाने की तैयारी की जा रही है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्त में महादेव सट्टा ऐप मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. इस केस में अब तक कुल करीब 70 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. इनकी जांच अब सीबीआई कर रही है. डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस निर्णय की जानकारी दी और सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ में इस ऐप का नेटवर्क तेजी से फैला है. इसे मुख्य रूप से भिलाई का सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने विदेश से संचालित करते थे. यह पूरा काम दुबई से होता था. एप में पोकर, कार्ड गेम और क्रिकेट जैसे खेलों पर सट्टा लगाया जाता था. इस सट्टेबाजी से हुए मुनाफे को हवाला के जरिए होटल बिजनेस और फिल्मों में निवेश किया जाता था. अपडेट जारी है...
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड