Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ में महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई 'महतारी वंदन योजना' की दूसरी किस्त 1 अप्रैल को आएगी. यह जानकारी सीएम विष्णु देव साय ने मंच से घोषणा करते हुए दी. उन्होंने कहा कि इस बार महतारी वंदन योजना की राशि 1 तारीख को आयेगी. सीएम की घोषणा के बाद महिलाओं ने तालियां बजाकर उनका आभार जताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


इस दिन आएगी दूसरी किस्त   
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शुरू की गई 'महतारी वंदना योजना'  में सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाएंगे. महिलाओं को साल में 12,000 रुपये दिए जाएंगे. पहली किस्त की रकम 7 मार्च को ट्रांसफर की गई थी. वहीं, इस बार दूसरी किस्त की रकम 1 अप्रैल को देने की घोषणा की गई है.


इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 साल होनी चाहिए. विवाहित महिला के अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है. आयकर दाता और सरकारी नौकरी पाने वाले लाभार्थी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, एक क्लिक में पढ़िए सभी बड़ी खबरें


 


महतारी वंदन योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से महतारी वंदना योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने ₹1000 सहायता राशि प्रदान की जाएगी.