Barmer News: बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर पेट्रोल डालकर जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
Trending Photos
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर पेट्रोल डालकर जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसके बाद पीड़ित घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित दलाराम ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर अपने घर से देरासर गांव की तरफ जा रहा था. घर से कुछ ही दूरी पर पहुंच ही था तभी सड़क किनारे खड़े दो युवकों ने पहले लठ से वार कर जानलेवा हमला किया.
वहीं, जैसे ही मोटरसाइकिल नीचे गिरी तो पेट्रोल डालकर आग लगा दी और उसके बाद मौके से भाग गए पीड़ित ने बताया कि उसने तुरंत जैकेट शर्ट को फाड़ कर आग बुझाई और उसके बाद घर वालों को बुलाकर 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
पीड़ित डालाराम ने बताया कि जानलेवक हमला करने वाला युवक जगदीश पिछले कई दिनों से उसकी बेटी के फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकियां दे रहा था, जिसको लेकर उन्होंने ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते खफा होकर आरोपी जगदीश ने अपने साथी के साथ मिलकर चलती बाइक पर लाठी से हमला कर पेट्रोल डालकर जलने की वारदात को अंजाम दिया.
पेट्रोल छिड़ककर चलाने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति से जानकारी लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.