Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से गुजर रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपने लोगों के साथ न्याय करे. कांग्रेस के लोग खोज रहे हैं. राहुल गांधी पहले उनको न्याय दे दें फिर वो न्याय यात्रा निकालें. बता दें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज कोरबा से सूरजपुर के लिए होगी रवाना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जायसवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि राहुल की न्याय यात्रा से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इस बार जीरो से जीरो सीट जीत पाएगी. भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो डबल इंजन की सरकार हमारे छत्तीसगढ़ में चल रही है उसके प्रभाव से 11 कि 11 सीटें छत्तीसगढ़ में देंगे और पूरे देश में इस बार 400 पार रहेगी.


आज कहां रहेगी यात्रा
राहुल गांधी की न्याय यात्रा सोमवार को कोरबा से सूरजपुर जाएगी. आज यात्रा की शुरुआत कोरबा के सीतामढ़ी से होगी. राहुल गांधी सबसे पहले ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर मूर्ति का अनावरण करेंगे और आमसभा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद कटघोरा में आम लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे. इसके बाद न्याय यात्रा सूरजपुर के शिवनगर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा. यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सहित हजारों कांग्रेसी शामिल होंगे. 


अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताई भेदभावपूर्ण यात्रा
एक दिन पहले भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय ने भी राहुल की यात्रा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा- 'राहुल गांधी की पार्टी जब सत्ता में थी, तो वह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को न्याय नहीं दिला पाए तो अभी किस न्याय यात्रा की बात कर रहे हैं. जहां-जहां कांग्रेस की सरकार नहीं होती वहीं उनको अन्याय दिखता है. बाकी कांग्रेस शासित प्रदेशों में उनको अन्याय नहीं दिखता है. यह यात्रा एक भेदभावपूर्ण यात्रा है."


इनपुट: सरवर अली