Chhattisgarh News:  बॉलीवुड फिल्मों में आपने अक्सर मां दुर्गा के दरबार में बिछड़े भाइयों को मिलते या फिर मां को बचपन में बिछड़े बेटे से मिलते देखा होगा लेकिन कोरबा में असल जिंदगी में ऐसा हुआ है जहां पिछले साल खोई हुई मानसिक रूप से विक्षिप्त  बालिका को इस शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान मां दुर्गा के पूजा पंडाल में किसी परिचित ने देखा और इसकी जानकारी बच्ची के परिजनों को दी जिसके बाद खोई हुई बच्ची और परिवार फिर से मिल गए. इस घटना को हर कोई इसे मां दुर्गा का चमत्कार मान रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: नवरात्रि के 8वें दिन इन लोगों पर होगी मां महागौरी की कृपा, मिलेगा धन लाभ! पढ़ें आज का राशिफल


 कोरबा में नवरात्रि में हुआ चमत्कार!
दरअसल, जिले के पाली तानाखार इलाके में रहने वाली एक लड़की पिछले एक साल से लापता थी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली. इसी बीच शारदीय नवरात्रि के दौरान किसी परिचित ने मां दुर्गा के पंडाल में लड़की को देखा और परिजनों को सूचना दी. बालिका और उसका परिवार फिर से मिल गया. इस घटना ने सभी को भावुक कर दिया.


यह भी पढ़ें: Ratan Tata: नहीं रहे दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, MP के नेताओं ने भी दी श्रद्धांजली


पिछले वर्ष गुम हुई थी बालिका
बता दें कि कोरबा जिले के पाली तानाखार क्षेत्र में पिछले साल सावन के महीने में एक मानसिक रूप से कमजोर बालिका दुकान से कुछ सामान खरीदने के लिए निकली थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने अपने स्तर पर लापता लड़की की तलाश की और संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई लेकिन लापता बालिका का कहीं पता नहीं चल सका. थक-हारकर परिजनों ने इसे नियति का खेल मान लिया और निराश होकर तलाश बंद कर चुप हो गए. इधर लड़की किसी तरह कोरबा पहुंची जो मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण इधर-उधर भटक रही थी जिसे डायल 112 की टीम ने सेवा आश्रम छोड़ा. तब से बालिका सेवा आश्रम में ही रह रही थी.


शारदीय नवरात्रि में पंडाल में मिली बालिका
इस शारदीय नवरात्रि पर जब आश्रम में रहने वाले सभी लोगों को आश्रम द्वारा मां दुर्गा के दर्शन के लिए पूजा पंडाल में ले जाया गया तो एक पंडाल में एक परिचित लड़के ने इस बालिका को पहचान लिया. परिचित लड़के ने मोबाइल से बालिका के परिजनों को सूचना दी कि गुम हुई लड़की मिल गई है तो परिजन बेहद खुश हुए. सूचना मिलने के बाद वे कोरबा पहुंचे और अपना घर सेवा आश्रम में अपनी बेटी से मिले. आवश्यक औपचारिकताओं के बाद अपना घर सेवा आश्रम ने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया. बालिका के परिजनों ने इस घटना को मां दुर्गा का चमत्कार माना और इतने दिनों तक बालिका को सुरक्षित रखने के लिए सेवा आश्रम को धन्यवाद दिया.


रिपोर्ट- नीलम दास पडवार


 


 


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड