MP Weather Today: मध्य प्रदेश में फिलहाल अच्छी बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों तक तेज बारिश नहीं होने की बात कही है. इस बीच कई जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. छत्तीसगढ़ में भी अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश नहीं होगी. इस सीजन में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब मॉनसून पर ब्रेक लगा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक लोकल सिस्टम एक्टिव नहीं होने के कारण बारिश का सिलसिला थमा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में हल्की बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक  ग्वालियर-चंबल, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के कुछ हिस्सों में आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में भी लोकल सिस्टम के चलते बूंदाबांदी होने की भी संभावना है.  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में लोकल सिस्टम एक्टिव नहीं है, जिसके चलते प्रदेश में मॉनसून ब्रेक की स्थिति बनी है. प्रदेश में धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी.



अभी करना होगा इंतजार
मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को अभी प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा. 5-6 सितंबर तक मॉनसून पर ब्रेक रहेगा. इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की छुटपुट बारिश हो सकती है. लेकिन किसी भी जिले में तेज बारिश के आसार नहीं है.


ये भी पढ़ें- एनर्जी के लिए नाश्ते में झटपट बनाएं टेस्टी मिक्स पराठा


MP के कई जिलों में औसत से कम बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 8% बारिश कम हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में 41 इंच से ज्यादा हो चुकी है, जबकि कई जिले ऐसे हैं जहां औसत से भी कम बारिश हुई है. ग्वालियर, मंदसौर, खरगोन और बड़वानी में सबसे कम बारिश हुई है. यहां आंकड़ा 20 इंच से भी कम है. कई जिलों मे अच्छी बारिश भी हुई है.