MP Weather News: मध्य प्रदेश के 47 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में होगी झमाझम बारिश
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 47 जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
Madhya Pradesh Mausam: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज भी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. एमपी के 47 जिलों में आज तेज बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. जानें आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम-
MP में ऑरेंज अलर्ट जारी
रविवार को मध्य प्रदेश के 9 जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज भोपाल ,सीहोर, नर्मदापुरम,हरदा, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, झाबुआ और धार जिले में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से वीकेंड पर सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- नाश्ते में देसी डिश में लगाएं विदेशी तड़का, झटपट बनाएं टेस्टी चिली चीज गार्लिक पराठा
MP के 38 जिलों में यलो अलर्ट
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में आज मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें- ग्वालियर ,भिंड ,मुरैना, श्योपुर, दतिया, अशोकनगर, सागर, दमोह, रायसेन, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, खरगोन, बड़वानी, देवास, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, रतलाम, अलीराजपुर, श्योपुर, शिवपुरी, धार आदि जिले शामिल हैं.