IPL 2023 Today Match: आईपीएल 2023 में प्रतिदिन हाई बोल्टेज मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आज का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. आज के इस मैच में एक बार फिर सबकी निगाहें कोलकाता के कैप्टन नीतीश राणा (Nitish Rana) के ऊपर रहेंगी. अगर आज के मैच में आप ड्रीम (Dream 11) टीम बनाना चाहते हैं तो इन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहते हैं वानखेड़े के आंकडे़
वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो ये बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. लेकिन यहां की पिच स्पिनरों के लिए भी काफी अच्छी मानी जाती है. ऐसे में कोलकाता टीम के वरूण चक्रवर्ती और सुनील नरेन मुंबई के गेंदबाजों के लिए दिक्कत खड़ी कर सकते हैं.


अगर हम मुंबई की बात करें तो टीम को रोहित शर्मा और इशान किशन से काफी उम्मीदें होंगी. जिन्होंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया हुआ था. टीम में पीयूष चावला जैसा अनुभवी स्पिनर है जो बल्लेबाजों के दिमाग से खेलने का माद्दा रखता है. ऐसे में आपको किन खिलाड़ियों को ड्रीम टीम में शामिल करना है कौन सा खिलाड़ी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है जानिए यहां.


पहली ड्रीम टीम
कैप्टन- रोहित शर्मा
उपकैप्टन- वरुण चक्रवर्ती
ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल, सुनील नरायण, कैमरन ग्रीन
विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज- तिलक वर्मा, टिम डेविड, नीतीश राणा
गेंदबाज- पीयूष चावला, वरूण चक्रवर्ती, 


दूसरी ड्रीम टीम
कैप्टन- सुनील नरायण
उपकैप्टन- तिलक वर्मा
ऑलराउंडर- कैमरन ग्रीन, आंद्रे रसेल
विकेटकीपर- ईशान किशन
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह
गेंदबाज-जेसन बेहनडोर्फ, शार्दुल ठाकुर, अरशद खान



ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed Story: जहां बिछाए जाते थे फूल, वहीं बहा डॉन का खून; जानिए माफिया बन कैसे चढ़ी राजनीति की सीढ़ी
 


 


डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी आईपीएल की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.