Pali Tanakhar Chunav Result 2023: GGP प्रत्याशी ने दर्ज की जीत, नजर आई त्रिकोणीय लड़ाई
Pali Tanakhar Election Result 2023: पाली तानाखार विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिली. जहां कांग्रेस से दुलेश्वरी सिदार और बीजेपी से रामदयाल उइके के साथ GGP प्रत्याशी भी लड़ाई में नजर आए. लेकिन कम वोटों के अंतर के साथ GGP प्रत्याशी तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने जीत दर्ज की.
Pali Tanakhar Chunav Result 2023: पाली तानाखार विधानसभा सीट पर बीते 30 साल में एक भी बार BJP जीत हासिल नहीं कर पाई है. ऐसे में इस सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. ये सीट ST के लिए आरक्षित है. यहां से GGP प्रत्याशी तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने 714 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
किसे मिले कितने वोट
GGP प्रत्याशी तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम को मिले 60 हजार 862 वोट, BJP से प्रत्याशी रामदयाल उइके को मिले 46 हजार 522 वोट तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार 60 हजार 148 वोट मिले.
पाली तानाखार विधानसभा सीट
पाली तानाखार विधानसभा सीट कोरबा जिले में आती है, जो कि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां की जनसंख्या में गोंड आदिवासी की संख्या 80 फीसदी है.
पाली तानाखार विधानसभा चुनाव 2018
2018 विधानसभा चुनाव में पाली तानाखार विधानसभा सीट पर कोंग्रेस के मोहित राम ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 66971 वोट मिले थे, जबकि BJP प्रत्याशी हीरा सिंह मरकाम को 57315 वोट मिले थे.