Chhattisgarh Trains Cancelled News:  नागपुर रेल मंडल के सालेकसा-दरेकसा रेल खंड के बीच गर्डर लॉन्चिंग कार्य के चलते 10 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. आज और 12 जून को 10 ट्रेनें नहीं चलेंगी, जिसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के सालेकसा-दरेकसा रेल खंड के बीच अप एवं डाउन रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते 07 जून औऱ 12 जून 2024 को पावर ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Today Weather Update: MP में बारिश के साथ लू का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल


 


ये ट्रेनें रहेंगी रद्द-
1. दिनांक 07 और 12 जून, 2024 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
2. दिनांक 07 और 12 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
3. दिनांक 07 और 12 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
4. दिनांक 07 और 12 जून, 2024 को इतवारी से छूटने वाली 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
5. दिनांक 07 और 12 जून, 2024 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
6. दिनांक 07 और 12 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
7. दिनांक 07 और 12 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
8. दिनांक 07 और 12 जून, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
9. दिनांक 07 और 12 जून, 2024 को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
10. दिनांक 07 और 12 जून, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


रिपोर्टर- सत्य प्रकाश