ओ देश मेरे, तेरी शान पे सदके... CM ने साय ने फहराया तिरंगा; ली सलामी, छत्तीसगढ़ में ऐसा रहा जश्न-ए-आजादी
Chhattisgarh Independence Day 2024: पूरा देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. गली-चौक-चौराहे हर ओर हर ओर तिरंगा लिए लोग आजादी के जश्न में डूबे हैं. इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वाजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इसके अलावा डिप्टी CM विजय शर्मा ने जगदलपुर और डिप्टी CM अरुण साव ने बिलासपुर में ध्वजारोहण किया.
CM Vishnu Deo Sai Hoisted Flag: छत्तीसगढ़ में बड़े ही उल्लास के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. प्रदेश में चारों तरफ आजादी के जश्न की रौनक नजर आ रही है. बढ़-चढ़कर जहां बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं. वहीं, हर ओर देश भक्ति वाले गाने और तिरंगे नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में देखिए छत्तीसगढ़ में कैसे मनाया जा रहा है कि जश्न-ए-आजादी.
CM साय ने किया ध्वजारोहण
CM विष्णु देव साय ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं.
CM साय ने दी सलामी
CM साय ने पुलिस परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण के बाद सलामी दी.
परेड की सलामी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परेड की सलामी ली.
जनता को किया संबोधित
मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर जनता को संबोधित भी किया.
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित हुए.
डिप्टी CM विजय शर्मा
डिप्टी CM विजय शर्मा ने जगदलपुर में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली.
डिप्टी CM अरुण साव
डिप्टी CM अरुण साव ने बिलासपुर में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली.