PM Modi Reach Papua New Guinea: PM नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंच गए हैं. जैसे PM मोदी अपने प्लेन से उतरे उन्हें रिसीव करने पहुंचे पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने गले लगाया. इसके बाद तुरंत उनके पैर भी छू लिए. इस पर PM मोदी ने गले लगाकर जेम्स मारापे का अभिवादन स्वीकार किया. PM मोदी का वहां भव्य स्वागत किया गया.  पापुआ न्यू गिनी हिंद महासागर का एक छोटा सा देश है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



PM मोदी के स्वागत के लिए तोड़ दी गई परंपराएं
पापुआ न्यू गिनी में PM मोदी का स्वागत राजकीय सम्मान के साथ किया गया. हालांकि, इस देश में सामान्य तौर पर  सूरज ढलने के बाद आने वाले का मेहमानों का पारंपरिक याी राजकीय सम्मान नहीं किया जाता है, लेकिन भारत के PM पहुंचे हैं जो कि एक अपवाद है ऐसे में परंपराओं को तोड़ते हुए PM मोदी का भव्य स्वागत किया गया. 


शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी यहां  FIPIC (फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक कॉर्पोरेशन) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस मीटिंग में कुल 14 देशों से आए नेता शामिल होंगे. बता दें कि PM मोदी जापान में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं. यहां के बाद वे 24 मई को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद 25 मई को दिल्ली वापस आ जाएंगे. 


ये भी पढ़ें- ये हैं दुनिया की सबसे महंगी चाय, 9 करोड़ रुपए है कीमत


14 देशों के नेता होंगे शामिल
FIPIC शिखर सम्मेलन में  कुक आइलैंड्स, फिजी, किरिबाती, मार्शल आइलैंड्स, माइक्रोनेशिया, नाउरू, नीयू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, समोआ, सोलोमन आइलैंड्स, टोंगा, तुवालु और वानुआतु देशों के नेता शामिल होंगे. इसके दौरान PM मोदी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री मारापे के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. साथ ही गवर्नर जनरल बॉब डाडे से भी मुलाकात करेंगे.