पत्रकार मुकेश चंद्राकार हत्या मामले में बड़ा खुलासा, चचेरा भाई ही निकला हत्यारा, बताई ये वजह
journalist mukesh chandrakar murder-युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.
chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनमें एक मुकेश का चचेरा भाई रितेश चंद्राकर भी शामिल है. आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि चचेरे भाई रितेश चंद्राकर ने ही ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के बाड़ा में 1 जनवरी की रात को महेन्द्र रामटेके के साथ मिलकर मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया था.
सड़क भ्रष्टाचार उजाकर करने को लेकर दोनों के बीच कड़वाहट आ गई थी.
1 जनवरी को थी मीटिंग
सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश ने 1 जनवरी की रात को मुकेश की ठेकेदार के साथ मीटिंग तय की थी. इस मीटिंग के बाद से ही मुकेश का फोन ऑफ हो गया. इसके बाद उसके भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मोबाइल की लास्ट लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की. जांच के दौरान ठेकेदार की एक प्रॉपर्टी पर बने सैप्टिक टैंक में मुकेश का शव मिला.
दोनों के बीच थी दोस्ती
पुलिस ने इस मामले में रितेश, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया है. हालांकि ठेकेदार सुरेश अभी फरार है. पुलिस के अनुसार मुकेश और रितेश के बीच अच्छी दोस्ती थी. दोनों अक्सर उस जगह पर मिलते थे जहां मुकेश का शव बरामद किया गया. सड़क परियोजना में भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी.
खाने पर बुलाकर की हत्या
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रितेश चंद्राकर ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर को चट्टान पारा स्थित ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार के बाड़े में खाने के लिए बुलाया था. इसी दौरान पारिवारिक संबंध होने के चलते कामकाज में बाधा डालने को लेकर रितेश और मुकेश में विवाद हो गया. इस दौरान रितेश चन्द्राकर ने प्लानिंग के तहत सुपरवाईजर महेन्द्र रामटेके के साथ मिलकर मुकेश चन्द्रकार के सिर, छाती, पेट और पीठ पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में मुकेश चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई.
ठेकेदार है फरार
मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 4 टीमें गठित की है. साथ ही आरोपी सुरेश चंद्राकर की अवैध संपतियों पर भी कार्यवाही शुरू कर दी है, गंगालूर सड़क स्थित 5 एकड़ जमीन अवैध कब्जे को जमींदोज किया गया है. प्रशासन अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला रहा है. इसके अलावा ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों को भी सीज कराया गया है.
यह भी पढ़े-'लहसुन सब्जी है, मसाला नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, 8 साल पुराना विवाद हुआ खत्म
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!