Chhattisgarh Assembly Election 2023: सारंगढ़-बिलाईगढ़ में बना रहेगा कांग्रेस का दबदबा या BSP की दखल से BJP मारेगी बाजी; जानें सीटों का Analysis
Chhattisgarh Seat Analysis Sarangarh Bilaigarh: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की दोनों सीटों सारंगढ़ और बिलाईगढ़ में कांग्रेस का कब्जा बना हुआ है. लेकिन, यहां BSP का भी अच्छा दखल रहता है. ऐसे में देखना होगा की कांग्रेस का दखल ऐसे ही बना रहता है या BSP की एंट्री से BJP बाजी मार जाती है.
Chhattisgarh Vidhansbha Chunav 2023: रायगढ़ से अलग होकर बने जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में दो विधानसभा सीटे आती है. यहां फिलहाल कांग्रेस का कब्जा जमा हुआ है. हालांकि, इन दोनों सीटों पर 2013 में बीजेपी ने कब्जा जमा रखा था. ऐसे में 2023 के विधानसभा चुनावों में देखना होगा कि क्या बीजेपी वापसी कर पा रही है या कांग्रेस फिर से यहां अपना कब्जा बनाए रखती है.
वर्तमान स्थिति (2018)
विधानसभा चुनाव 2018 में सारंगढ़ की SC के लिए रिजर्व सीट बीजेपी के केरा बाई मनहर के खिलाफ कांग्रेस के उत्तरी गणपत जांगड़े और दूसरी SC के लिए रिजर्व सीट बिलाईगढ़ से बीएसपी के श्याम कुमार टंडन के खिलाफ कांग्रेस के चंद्रदेव प्रसाद राय जीतकर आए.
वोटों के आंकड़े
सारंगढ़ के कुल 242942 वोटों में 121554 महिला और 121371 पुरुष वोटर हैं.
बिलाईगढ़ के कुल 277233 वोटों में 137080 महिला और 140141 पुरुष वोटर हैं.
2018 में वोट शेयर
विधानसभा चुनाव 2018 के आंकड़ों के अनुसार वोट शेयर की बात करें तो यहां बीजेपी को सारंगढ़ से 48012 वोट और कांग्रेस को 101834 वोट मिले. जबकि, अन्य के खाते में वोट 44282 गए. वहीं बिलाईगढ़ से कांग्रेस को 71936 वोट मिली. जबकि, दूसरे नंबर पर रही बीएसपी को 62089 वोट मिल. जबकि, अन्य के साथ शामिल हुई बीजेपी समेत अन्य पार्टियों को 64889 वोट मिले.
2018 के आंकड़े
कांग्रेस को सारंगढ़ और बिलाईगढ़ में वापसी करने में 5 साल की भी समय नहीं लगा और 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे दमखम से लड़ाई लड़कर बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों को हरा दिया. सारंगढ़ से कांग्रेस के उत्तरी गणपत जांगड़े और बिलाईगढ़ से कांग्रेस के ही चंद्रदेव प्रसाद राय जीतकर आए.
2013 के आंकड़े
विधानसभा चुनाव 2013 में बीजेपी ने यहां कांग्रेस से अपना बदला ले लिया और सारंगढ़ से बीजेपी की केराबाई मनहर कांग्रेस के पद्म घनश्याम मनहर से 15844 मतों से जीत गए. वहीं बिलाईगढ़ से बीजेपी के सनम जांगरे ने कांग्रेस के शिव कुमार डहरिया को 12695 मतों से हरा दिया.
2008 के आंकड़े
विधानसभा चुनाव 2008 में यहां कांग्रेस ने बीजेपी को पूरी तरह से गायब कर दिया और दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी जिता लाई. सारंगढ़ से कांग्रेस के पद्म घनश्याम मनहर और बिलाईगढ़ से कांग्रेस के ही शिव कुमार डहरिया जीत कर आए. इन्होंने क्रमशः शमशेर सिंह और सनम जांगरे को हरा दिया.
2003 के आंकड़े
साल 2003 के विधानसभा चुनाव में यहां BSP के कामदा जोल्हे ने बीजेपी के श्याम सुंदर को 8158 मतों यानी करबी 8.29% फीसदी के अंतर से हरा दिया. यहां की एक अन्य सीट बिलाईगढ़ परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई और इसमें साल 2008 में चुनाव हुए.
राज्य के गठन के बाद सारंगढ़ में हुए पहले चुनाव में यहां BSP ने कब्जा जमाया और बीजेपी यहां दूसरे नंबर पर रही. हालांकि इसके बाद हुए दो चुनावों में से एक बीजेपी ने और 2 चुनावों में कांग्रेस ने दोनों सीटे जीती. अब देखना होगा की 2023 में दोनों पार्टियां क्या कर पाती है. कहीं इलाके में पुरानी पकड़ रखने वाली BSP एंट्री मारकर दोनों दलों का खेल तो नहीं बिगाड़ेगी.