जांजगीर-चांपा: जिले के पंतोरा उपथाना के देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot In Chhattisgarh) में नहाते वक्त 15 साल का लड़का नदी में डूब गया था. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF Team) की टीम भी खोजबीन के लिए पहुंच गई थी, लेकिन अभी तक नाबालिग का पता नहीं चला सका है. रविवार को हुए हादसे के बाद से लगाता खोज जारी है. आज सोमवार को भी सुबह से फिर खोजबीन शुरू की जा रही है, जिसके लिए टीम मौके पर मौजूद है. पिछले 21 घंटे से नदी में गिरे नाबालिग लड़के की खोज की कवायद की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 साल का लड़का नदी में गिरा
मामला देवरी पिकनिक स्पॉट का है, जहां पूरा परिवार गया था. उसी दौरान 15 साल का लड़का नदी में गिर गया. खबर मिलने के बाद से लगातार एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है. पंतोरा उपथाना के प्रभारी कामिल हक से मिली जानकारी के मुताबिक 15 साल का आयुष्मान सिंह, पिता अशोक प्रवीण रविवार को कोरबा जिले के दीपका से अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ देवरी गांव में पिकनिक मनाने पहुंचा था. यहां दोपहर 1 से 2 बजे के बीच नदी में नहाते वक्त आयुष्मान सिंह डूब गया. सूचना के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जब काफी देर तक लड़के का कुछ भी पता नहीं चला तो खोजबीन के लिए गोताखोरों को बुलाया गया.


MP Panchayat Chunav की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, प्रदेश पर पड़ेगा 70 करोड़ का भार


परिवार के लोग सदमे में 
मामला बिगड़ने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. उनके पहुंचने के बाद से लगातार खोजबीन जारी है.  लेकिन रविवार शाम तक लड़के का पता नहीं चल सका, जिसके बाद आज सोमवार को सुबह से नदी में डूबे लड़के की खोजबीन दोबारा शुरू की जा रही है. इसके लिए टीम पहुंच चुकी है. हादसे के बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है. आपको बता दें इस पिकनिक स्पॉट में रोजाना दूर दूर से लोग पिकनिक मनाने आते हैं और हर साल पानी मे डूबने से मौत के कई मामले सामने आते रहते हैं. 


Watch Live TV