छत्तीसगढ़ में ट्रेन पलटाने की नाकाम साजिश; लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ट्रेन पलटाने की नाकाम साजिश की गई. बता दें कि यहां पर रेलवे की पटरी पर पत्थर रख दिया गया था, हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और पत्थर रखने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई, हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पेंड्रा रोड भंवर ट्रंक रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखा गया था. अगर ट्रेन इससे टकराती तो बेपटरी हो सकती थी. समय रहते लोको पायलट का ध्यान इस पर चला गया और उसने ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद RPF ने रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कटनी- बिलासपुर रेल खंड पर पेंड्रा रोड बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाली पहाड़ी स्टेशन भंवरट्रंक के पास आज एक बड़ा हादसा लोको पायलट की सूझबूझ और तत्परता की वजह से होते-होते टल गया , रेलवे ट्रैक पर एक शरारती तत्व ने बड़ा बोल्डर रख दिया था, जिसे लोको पायलट ने देख लिया और ट्रेन को रोक दिया. अगर ट्रेन स्पीड से जाती तो बड़ा खतरा हो सकता था.
इसके बाद लोको पायलट ने RPF को इसकी खबर दी जिसके बाद पटरी पर पत्थर रखने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, युवक की पहचान पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोलबिर्रा पंचायत के पवन सिंह के रूप में की गई है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153 और 174 C के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ भी कर रही है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ने ऐसी हरकत क्यों की है.
बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें ट्रेन को पलटाने के लिए रेलवे पटरी पर पत्थर, लोहे की रॉड सहित कई ऐसी चीजें रखी गई थी, जिससे बड़ी घटना हो सकती थी.
आ चुके हैं मामले
देश के अन्य हिस्सों में ट्रेन पलटाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. बीते दिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रेन पलटाने की नाकाम साजिश हुई थी. बता दें कि यहां पर मालगाड़ी पलटाने की साजिश की गई थी. हालांकि मालगाड़ी की स्पीड 12 किमोमीटर प्रति घंटा थी. मालगाड़ी की रफ्तार कम होने की वजह से लोको पायलट की रॉड पर नजर पड़ गई और पायलट न सही समय पर ट्रेन को रोक दिया था. इसके बाद लोको पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी थी.
रिपोर्ट- दुर्गेश बिसेन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!