बस्तर की धरती से नक्सलियों को शाह की चुनौती, 2026 तक सफाया, अगर हिंसा करेंगे तो...!
Chhattisgarh News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में बस्तर की धरती से नक्सलियों को चुनौती थी. बस्तर छत्तीसगढ़ का ऐसा इलाका है, जहां नक्सली सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. ऐसे में शाह ने साफ कर दिया है कि 2026 तक राज्य से नक्सलियों का सफाया हो जाएगा. अगर नक्सली हिंसा करेंगे तो जवान भी जवाब देंगे.
Amit Shah In Bastar: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया. शाह ने कहा- 'बस्तर नक्सलवाद की कॉफिन पर अंतिम कील ठोकने का काम करेगा. 2026 को आऊंगा और कहूंगा बस्तर बदल गया. बस्तर ओलंपिक युवाओं को भारत निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ेगा. भारत को अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में जितना मेडल मिलता है उनमें से आधे आदिवासी लेकर आते हैं. पांच साल में हमें यहां की सरकार का समर्थन नहीं मिला. नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील की है. मै कह सकता हूं छत्तीसगढ़ की सरेंडर पालिसी बेस्ट है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन बस्तर में गुजारेंगे.
शाह ने कहा- हर बच्चे की नौकरी की चिंता हमारी सरकार कर रही है. मोदी सरकार ने नक्सल वादियों के खिलाफ दो फ्रंट काम किया. सुरक्षा घेरा कड़ा किया और सरेंडर करने वाले को बसाने का काम किया. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद खत्म हुआ तो जम्मू कश्मीर से ज्यादा पर्यटक बस्तर आयेंगे. नक्सलवाद के कारण जिनके परिजन मारे गए उनको मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास का लाभ दे रही. बस्तर में 9 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अमित शाह, इधर, कांकेर में IED ब्लास्ट, सुरक्षा बल का जवान घायल
बस्तर की जमीन से नक्सलियों को चुनौती
अमित शाह ने आगे कहा कि रास्ता बड़ा कठिन है लेकिन यही काम करने योग्य है. छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त होगा किसी को शंका करने की जरूरत नहीं है. विकास के साथ ही मोदी सरकार आदिवासियों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है. मोदी सरकार ने ही एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया. 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित हमने किया. नक्सलियों को चेतावनी देते हुए शाह ने कहा कि हथियार डाल दीजिए और अगर हिंसा करोगे तो हमारे जवान दो दो हाथ करेंगे. ये स्पष्ट निर्देश हैं.
नक्सलियों से शाह की अपील
इससे पहले शाह ने रायपुर में नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि नक्सलवादियों को भी अपील करना चाहता हूं. एक बहुत अच्छी सरेंडर पॉलिसी हमारे राज्य सरकार ने बनाई है. नक्सली मुख्य धारा में सम्मिलित हों. शस्त्र छोड़ दीजिए विकास के रास्ते पर अग्रसर होइए. छत्तीसगढ़ के विकास में आप भी योगदान दीजिए. राज्य सरकार नक्सलियों को सरेंडर होने के बाद पुनर्वास के लिए बहुत अच्छा पैकेज तैयार किया है. इसका फायदा आप उठाइए.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!