भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय की करोड़ों की लागत से बनीं एनेक्सी लिफ्ट में फंस गए. सीएम अपने चेंबर में जा रहे थे इसी दौरान लिफ्ट खराब हो गई और वह फंस गए. यह घटना 1 फरवरी की है. मेंटेनेंस में लापरवाही के कारण राजधानी परियोजना के दो इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर बदले गए आईपीएस अधिकारी, इंदौर के आईजी बने हरिनारायण चारी


बजट वाले दिन अपने दफ्तर में जा रहे शिवराज लिफ्ट में फंस गए थे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 फरवरी की दोपहर  मंत्रालय पहुंचे. वह एनेक्सी में वीआईपी लिफ्ट से पांचवें फ्लोर के लिए जा रहे थे, तभी बीच में लिफ्ट बंद हो गई.वीआईपी लिफ्ट के खराब होने से मुख्यमंत्री शिवराज चौहान नाराज हो गए. उनकी नाराजगी की गाज लिफ्ट की मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर गिरी है.


बीजेपी की इस राह पर कांग्रेस, निकाय चुनाव से पहले विधायकों को ये बड़ी जिम्मेदारी देंगे कमलनाथ


मुख्यमंत्री के लिफ्ट में फंसने के बाद दो इंजीनियर्स पर गिरी है गाज
राजधानी भोपाल परियोजना प्रशासन के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर शैलेंद्र परमार और उपयंत्री विद्युत यांत्रिकी मनोज यादव को निलंबित कर दिया गया है. यह पहला मौका नहीं है जब एनेक्सी में लिफ्ट खराब हुई हो. मुख्यमंत्री से पहले मंत्रालय के आला अधिकारी भी कई बार लिफ्ट में फंस चुके हैं.


जिसे नगर निगम ने ''कचरा'' समझा वो इस महिला का पति निकला, जानिए दिलचस्प कहानी


करोड़ों खर्च कर बने एनेक्सी बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर है सीएम ऑफिस
आपको बता दें कि भोपाल मंत्रालय के नई एनेक्सी बिल्डिंग का निर्माण करीब 613 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है. बिल्डिंग 6 लाख वर्ग फीट भूमि में धौलपुर के पत्थरों से कॉरपोरेट ऑफिस के तर्ज पर बना है. पांच मंजिला एनेक्सी बिल्डिंग में तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें करीब 16 लिफ्ट लगी हुई हैं. मुख्यमंत्री का ऑफिस 5वीं मंजिल पर है. 


WATCH LIVE TV