मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर बदले गए आईपीएस अधिकारी, इंदौर के आईजी बने हरिनारायण चारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh841419

मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर बदले गए आईपीएस अधिकारी, इंदौर के आईजी बने हरिनारायण चारी

विजय कुमार भगवानी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पद से अलीराजपुर का एसपी बनाकर भेजा गया है. 

 

मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर बदले गए आईपीएस अधिकारी, इंदौर के आईजी बने हरिनारायण चारी

भोपालः मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक बदलाव हुए हैं. दरअसल प्रशासन ने 23 आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें अलीराजपुर के एसपी विपुल श्रीवास्तव को नरसिंहपुर का एसपी बनाकर भेजा गया है. वहीं विजय कुमार भगवानी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पद से अलीराजपुर का एसपी बनाकर भेजा गया है. 

इंदौर आईजी बने हरिनारायण चारी
प्रशासन ने पुलिस महानिरीक्षक इंदौर हरिनारायण चारी को इंदौर के आईजी के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन राकेश गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पद पर तैनाती दी गई है. 

fallback

 

fallback

किसानों के भुगतान को लेकर सीएम शिवराज सख्त
मध्य प्रदेश के सीएम किसानों के मुद्दे पर किसी भी तरह की लापरवाही के मूड में नहीं है. यही वजह है कि सीएम ने अधिकारियों को साफ कह दिया है कि यदि किसानों को उनकी फसल का भुगतान समय पर नहीं हुआ तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों की संपत्ति नीलाम कर किसानों का भुगतान किया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

  

Trending news