भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 21 मई की सुबह 11 बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कुछ पूर्व विधायकों से मंत्रालय में मुलाकात करेंगे. ये सामुहिक मुलाकात कैबिनेट विस्तार के पहले हो रही. जिसकी वजह से इसके कई मायने निकाले जा रहे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सामुहिक मुलाकात में गुना सहित चंबल के पूर्व और मौजूदा विधायक शामिल हैं. कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व विधायकों की मुख्यमंत्री से मुलाकात के पहले ही प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो चुका है. अभी तक सीएम शिवराज कुछ बागी पूर्व विधायकों ने मुख्यमंत्री से अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं. इनमें पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, अर्चना चिटनीस भी शामिल हैं. 


आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सवा दो महीने पहले ही कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं. उनके इस फैसले के बाद ही सिंधिया के समर्थक प्रदेश के 30 युवा नेताओं को भी पार्टी से बर्खास्त किया जा चुका है.