रायपुर: आजकल सोशल मीडिया पर लोग एक  #MeAt20 चैलेंज कर रहे हैं जिसमें वह अपनी 20 साल की उम्र वाली तस्वीर साझा कर रहे हैं. यह चैलेंज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है तो इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी कैसे पीछे रह जाते. सीएम भूपेश बघेल ने भी #MeAt20 चैलेंज को फॉलो करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- खबर का असर: अंबिकापुर प्रशासन ने बिना ID Card वाले मजदूरों तक भी पहुंचाया राशन


 



सीएम बघेल ने #MeAt20 हैशटैग के साथ अपनी एक तस्वीर  21 साल की उम्र में हुए अपने विवाह की पोस्ट की है और दूसरी तस्वीर उन्होने अपनी 20 साल उम्र की पोस्ट की है. इसपर सीएम ने कैप्शन लिखा है- "हालांकि जीवन एक टेस्ट मैच से गुजर रहा है....फिर भी 20-20 के दौरान की तस्वीर साझा करने की अनुमति है."


 



Watch LIVE TV-