बेमौसम बारिश से फसलों के नुकसान पर CM शिवराज का बयान, मुआवजे को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग चिंता ने करें. सरकार उनके साथ खड़ी है...मैं उनके साथ खड़ा हूं. एक बार क्षति का आकलन आ जाए, उसके बाद हम आगामी कार्रवाई प्रारंभ कर देंगे.
भोपाल: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कई जिलों के किसानों की फसलें चौपट हो गईं हैं. प्रदेश के कई जिलों में अचानक आंधी-तूफान के साथ शुरू हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का भारी नुकसान पहुंचा है. नुकसान की भरपाई किसानों को मिल सके, इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बेमौसम बरसात के कारण कुछ जिलों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. ऐसे जिलों में छति का आकलन हम करवा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. जिसका आकलन करने के लिए फिल्ड सर्वे कराया जा रहा है. छति के आकलन के बाद किसानों को राहत प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग चिंता ने करें. सरकार आपके साथ खड़ी है...मैं आपके साथ खड़ा हूं. एक बार क्षति का आकलन आ जाए, उसके बाद हम आगामी कार्रवाई प्रारंभ कर देंगे.
आरबीसी 6(4 )के तहत मिलेगा मुआवजा
जिन-जिन जिलों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहां सर्वे के आदेश कृषि मंत्री कमल पटेल पहले ही जारी कर चुके हैं. सर्वे के बाद किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों के लिए आरबीसी 6(4 )के तहत राशि प्रदान की जाएगी.
इन जिलों में हुआ है सबसे ज्यादा नुकसान
आपको बता दें कि 12 मार्च को हुई बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान सीहोर, हरदा, देवास, सागर, रायसेन, विदिशा, रीवा, श्योपुर के किसानों का हुआ है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने सभी जिलों के कलेक्टरों को फसलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. जबकि जनप्रतिनिधियों ने भी फसलों का निरीक्षण किया है. सागर में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया है.
इंदौर: केंद्रीय जेल में कोरोना की दस्तक, एक साथ 12 कैदी पॉजिटिव, मचा हड़कंप
दतिया: जुआरियों से रिश्वत लेते ASI और कॉन्स्टेबल का Video वायरल, दोनों निलंबित
बैंक हैं बंद तो न हों परेशान, इन तरीकों से होगा आपका काम, जानें
WATCH LIVE TV