होशंगाबादः होशंगाबाद के बाबई में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर माफियाओं को चेतावनी दी. सीएम शिवराज ने कहा कि 'माफिया मध्य प्रदेश छोड़ दे नहीं तो उन्हें 10 फीट नीचे गाड़ दूंगा'.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, इसलिए गड़बड़ करने वालों को छोंड़ेंगे नहीं. मामा अभी पूरे फॉर्म में हैं. माफियाओं के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चल रहा है. सुन लो रे! मध्य प्रदेश छोड़ देना नहीं तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा किसी को छोडूगा नहीं'.


ये भी पढ़ेंः CM शिवराज ने किया 12 फीट ऊंची अटलजी की प्रतिमा का अनावरण, कहा-यह MP का गौरव है कि अटल बिहारी वाजपेयी इसी प्रदेश के थे


अवैध कब्जा नहीं चलेगा
सीएम शिवराज ने कहा कि 'माफियाओं के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है. कभी मसल पावर का तो कभी रसूख का इस्तेमाल करके कही भी अवैध कब्जा कर लिया. कही भी भवन बना दिया. कही ड्रग माफिया है. लेकिन अब ये माफिया सुन ले उनके लिए मध्य प्रदेश में कोई जगह नहीं है'.  


जनता परेशान न हो यही सुशासन
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'सुशासन का मतलब होता है कही भी जनता परेशान न हो. प्रदेश में गुंडे, बदमाश, फन्ने खां अब नहीं चलने वाले. जनता बिल्कुल भी परेशान न हो, यही सुशासन होता है. हर काम बिना लिए और बिना दिए होना चाहिए. इसलिए अब प्रदेश में गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, इसलिए माफिया मध्य प्रदेश छोड़ दे'. इससे पहले भी कई मौकों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माफियाओं को इसी तरह की चेतावनी दे चुके हैं.


ये भी पढ़ेंः किसानों के खाते में भेजे गए 18 हजार करोड़, जानिए PM मोदी के संबोधन की खास बातें


'PM किसान सम्मान निधि' के तहत नहीं आया पैसा तो इन नंबर्स पर करें शिकायत


Hoshangabad: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि


Video: 'मैं न चुप हूं न गाता हूं'...अटल बिहारी की वे कविताएं जो हिम्मत देती हैं


\WATCH LIVE TV